Breaking News यूपी

मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस को सुनाई खरी खरी, बताया कांग्रेस में ‘सी’ का मतलब

मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस को सुनाई खरी खरी, बताया कांग्रेस में 'सी' का मतलब

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों अलग अलग राजनीतिक दलों पर अपनी राय रख रही हैं। बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सभी उनका शिकार बन रहे हैं। रविवार को भी कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला।

बीएसपी में ‘बी’ का मतलब बहुजन

मायावती ने कांग्रेस पार्टी को राजनीतिक एबीसीडी सिखाने का काम किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यूपी में ऑक्सीजन पर चल रही कांग्रेस पार्टी बीएसपी में बी का मतलब समझा रही है, यह घोर आपत्तिजनक है। दरअसल बीते दिनों कांग्रेस की तरफ से बीएसपी में बी को बीजेपी बताया गया था। इसके बाद मायावती ने अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बीएसपी में बी का मतलब बहुजन है, जिसमें sc, st, obc, धार्मिक अल्पसंख्यक और अन्य उपेक्षित वर्ग के लोग आते हैं। इन सब की संख्या ज्यादा है, इसीलिए सभी मिलकर बहुजन कहलाते हैं।

कांग्रेस में सी का मतलब कनिंग पार्टी

मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि यह सबको पता है कि कांग्रेस में सी का मतलब कनिंग पार्टी है। लंबे समय तक इसने केंद्र और राज्य में शासन के बावजूद बहुजन लोगों को लाचार और गुलाम बनाकर रखा। इसी का परिणाम रहा कि बीएसपी बनाई गई। उस समय बीजेपी केंद्र और राज्यों में कहीं भी सत्ता में नहीं थी।

इतना ही नहीं मायावती ने कहा कि यह सर्वविदित है कि यूपी में कांग्रेस, सपा और बीजेपी की सरकार के चलते कोई भी छोटा-बड़ा चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र नहीं हो सकता। ऐसी किसी को उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए, जबकि बीएसपी की सरकार में छोटे बड़े सभी चुनाव पूरी तरीके से निष्पक्ष कराए जाते हैं। उनका तंज हाल ही में खत्म हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के मद्देनजर था।

Related posts

बोर्ड ने मौलाना नदवी को किया निष्काशित, नदवी बोले बोर्ड जिद पर चल रहा

Vijay Shrer

लखनऊ नगर निगम कार्यालय पर कर्मचारियों का प्रदर्शन, मांगे पूरी न होने पर दी ये चेतावनी

Shailendra Singh

वेंकैया नायडू आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ

piyush shukla