दुनिया

तुर्की में खुले क्षेत्र में शादी समारोह प्रतिबंधित

turki wedding तुर्की में खुले क्षेत्र में शादी समारोह प्रतिबंधित

अंकारा। तुर्की सरकार ने सुरक्षा कारणों से खुले क्षेत्र में शादी समारोहों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला पिछले माह गाजियांटेप शहर में एक शादी समारोह में हुए आतंकवादी हमले में 56 लोगों की मौत के बाद लिया गया। देश के आंतरिक मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि खुले क्षेत्र में विवाह व सगाई समारोहों के आयोजन पर प्रतिबंध का फैसला पूरे तुर्की में लागू होगा।

turki wedding

समाचार पत्र ‘डेली सबाह’ की रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग अपने घर के भीतर शादी समारोहों का आयोजन करना चाहते हैं, उन्हें भी प्रशासन को पूर्व में सूचित करना होगाा, ताकि सुरक्षाबल पूरी एहतियात बरत सकें। इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।गाजियांटेप शहर में 20 अगस्त को एक शादी समारोह में हुए आतंकवादी हमले में 56 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हुए। मरने वालों में 34 बच्चे भी शामिल थे। प्रशासन ने हमले के लिए आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को जिम्मेदार ठहराया है।

Related posts

थाईलैंड के फुकेट में हुआ दर्दनाक हादसा, नाव डूबने से 20 लोग हुए लापता

rituraj

पाकिस्तान में लड़कियों के धर्म परिवर्तन के खिलाफ लड़ेगा अमेरिका

Rani Naqvi

ट्रंप ने पीटर नावारो को राष्ट्रीय व्यापार परिषद का प्रमुख चुना

Anuradha Singh