featured यूपी

कासगंजः सोरों में बनेगा भगवान राम के भक्त तुलसीदास का घर, भूमि पूजन संपन्न

कासगंजः सोरों में बनेगा भगवान राम के भक्त तुलसीदास का घर, भूमि पूजन संपन्न

कासगंजः अपनी रचनाओं के जरिए भगवान श्रीराम को प्रसिद्धि दिलाने वाले महान रचयिता कवि तुलसीदास जी का अब घर बनाया जायेगा। एक ओर जहां अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर तैयार हो रहा है, तो वहीं, उनके भक्त तुलसीदास जी का घर बनाने की भी तैयारी सोरों जी क्षेत्र में आरम्भ हो गई है।

बीते मंगलवार यानी 29 जून को सोरों जी नगरपालिका अध्यक्षा व बीजेपी नेता मुन्नी देवी ने समस्त सभासदों की उपस्थिति में तुलसीदास जी के घर के निर्माण कार्य का शुभारंभ एंव भूमि पूजन किया।

नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी (EO) संतराम सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि तुलसीदास जी का घर बनाने के लिए नगरपालिका परिषद की ओर से टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। इस काम के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। नगरपालिका परिषद की सरकारी भूमि पर घर का निर्माण कार्य किया जायेगा। इस घर की खास बात ये होगी कि यहां एक छोटे से पार्क और चबूतरे के साथ कवि तुलसीदास जी के बाल्यकाल की एक प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी।

Related posts

UP: लखनऊ में फिर टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए इतने नए कोरोना केस

Shailendra Singh

भाजपा विधायक दिनेश खटीक की गिरफ्तारी पर अड़े वकीलों का हंगामा, कमिश्नरी के बाहर जुटे वकील

Aditya Mishra

भारत ने पाकिस्तान के सात बैट किए ढेर, भारतीय सीमा में घुसने का कर रहे थे प्रयास

bharatkhabar