Breaking News featured देश राज्य

टिकट चेकिंग के समय अब काले कोट नहीं पहनेंगे TTE, ये होगा नया ड्रेस कोड

TTE to check tickets by wearing PPE kits on train

कोरोना संक्रमण के इस दौर में देश-दुनिया में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले. हर विभाग में कोरोना को देखते हुए कुछ नए कदम उठाए गये. कोरोना संक्रमण के इस दौर में रेलवे में भी काफी कुछ बदला है. इसी कड़ी में अब रेल प्रशासन ने एक नया फैसला लिया है. अब से ट्रेनों और स्टेशनों में टिकट चेक करनेवाले टीई, टीटीई, टीटीआई को काले कोट और टाई नहीं बल्कि पीपीई किट पहननी होगी.

अभी तक आपने डॉक्टर और सफाई कर्मचारियों को ही पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स) पहने देखा होगा, लेकिन अब ट्रेनों में टीटीई भी किट पहने दिखाई देंगे. रेल प्रशासन ने कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए रेलकर्मियों को अब पीपीई किट दी है. जिसे पहनकर अब टीटीई चलती ट्रेन में यात्रियों के टिकट चेक करेगा.
रेल प्रशासन ने 12 जून से स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी थी. इसके बाद से अब तक कई ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. ऐसे में प्रशासन ने रेल कर्मियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस फैसले पर अपनी मुहर लगाई है. अब रेलकर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध करवाई जा रही है.

TTE to check tickets by wearing PPE kits on train
टिकट चेकिंग के समय अब से काले कोट नहीं पहनेंगे TTE

अभी मास्क, फेस शिल्ड, ग्लव्स आदि पहनकर ही लोग ड्यूटी कर रहे हैं. आने-वाले दिनों में ट्रेनों का ठहराव बढ़ने और भीड़ होने के बाद लोग इसका इस्तेमाल करेंगे. कुछ विशेष मौके पर ही उसका इस्तेमाल किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के दौर में जब प्रवासियों को एक जगह से दूसरी जगह जाना आना चल रहा है, ऐसे में संक्रमण के खतरे से रेलवे के स्टाफ को बचाने के लिए पीपीई किट दिए जाने को अच्छी पहल माना जा रहा है. खास करके ट्रेनों और स्टेशनों में टिकट चेक करने का काम इस दौर में काफी जोखिम भरा हो गया है.

Related posts

जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर गरजे सीएम नीतीश कुमार, कहा- विकास के बदले किया भेदभाव का काम

Trinath Mishra

भगवान ऋषभदेव का मंदिर, जहां एक साथ होते हैं 24 जैन तीर्थकरों के दर्शन, ये है अनोखी बात

Aditya Mishra

लगातार हिंसक होता जा रहा विपक्ष का भारत बंद, 21 पार्टियां कर रही हैं समर्थन

mahesh yadav