खेल

पहली बार फॉलोऑन के दौरान श्रीलंका बल्लेबाजों ने रचा ये इतिहास

dimuth karunaratne, century, record, india, srilanka, colombo

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच चौथे दिन खेला गया जो बहुत ही रोमांचक दौर से गुजरा। जिसमें पहली बार ऐसा देखने को मिला जिसमें श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने भी शतक लगा दिया। अपने खेल के करियर में करुणारत्ने का ये सिर्फ छठा शतक है। इससे पहले कुसल मेंडिस ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शतक लगाया था। श्रीलंका फॉलोऑन झेल रही है। श्रीलंका के क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब फॉलोऑन के दौरान श्रीलंका की टीम के 2 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जड़े।

dimuth karunaratne, century, record, india, srilanka, colombo
dimuth karunaratne record

बता दें कि इससे पहले श्रीलंका के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया जब एक ही पारी में श्रीलंका के 2 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो। लेकिन भारत के खिलाफ खेले जा रहे इस टेस्ट में श्रीलंका ने पहली बार ये कारनामा करके दिखाया है। करुणारत्ने ने शतक मार कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। करुणारत्ने ने सबसे पहला रिकॉर्ड जो अपने नाम किया वो फॉलोऑन के दौरान शतक मार कर किया। दूसरा रिकॉर्ड करुणारत्ने ने श्रीलंका की तरफ से तीसरी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने और तीसरी रिकॉर्ड करुणारत्ने ने एशिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बनकर अपने नाम किया। इसके बाद करुणारत्ने ने जो रिकटर्ड अपने नाम किया वो है पिछले तीन सालों में तीसरी पारी में 4 शतक जड़कर अपने नाम किया है।

Related posts

चिली के नाम कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण का खिताब

bharatkhabar

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 183 रनों से हराया, श्रृंखला में 3-0 की अपराजेय बढ़त

Rani Naqvi

पूर्व टेनिस प्लेयर अख्तर अली का 83 साल की उम्र में निधन, ममता बनर्जी ने ट्वीट कर जताया शोक

Aman Sharma