featured Breaking News दुनिया

ट्रंप ने ओबामा को बताया आईएस का संस्थापक

Trump ट्रंप ने ओबामा को बताया आईएस का संस्थापक

वॉशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ (आईएस) के संस्थापक हैं। समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने बुधवार को फ्लोरिडा के सनराइज में एक प्रचार रैली में ओबामा की आतंकवाद रोधी रणनीति को दिखावा बताते हुए उनकी आलोचना की और कहा कि वह ‘आईएस के संस्थापक’ हैं। ट्रंप ने साथ ही कहा कि राष्ट्रपति पद की दौड़ की उनकी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन आतंकवादी संगठन की ‘सह संस्थापक’ हैं।

Trump

ट्रंप ने कहा, “आईएस राष्ट्रपति ओबामा को सम्मानित कर रहा है। वह ‘आईएस के संस्थापक’ हैं और धूर्त हिलेरी क्लिंटन इसकी ‘सह संस्थापक’ हैं।”

इसी बीच रैली में उनके समर्थकों ने हिलेरी के लिए ‘उन्हें कैद किया जाए’ के नारे लगाए। ट्रंप ने ऑरलैंडो, फ्लोरिडा और सैन बर्नाडिनो में हुए हमलों के लिए ओबामा द्वारा ‘कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद शब्द’ का इस्तेमाल करने से इनकार करने को लेकर भी उनकी आलोचना की।

ट्रंप ने इस शब्द के इस्तेमाल से क्लिंटन के इनकार के लिए उनकी भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “वह यह नहीं कहना चाहतीं, क्योंकि वह राष्ट्रपति को नाराज नहीं करना चाहतीं। अगर वह उन्हें नाराज करेंगी तो उनके लिए बुरा हो सकता है।”

Related posts

PM मोदी बोले- भारत की वैक्सीन अनेक देशों को दे रही है सुरक्षा कवच का विश्वास

Aman Sharma

गोरखपुर- चेकिंग के दौरान इनोवा गाड़ी से 1 लाख 14 हजार की बरामदगी

piyush shukla

गरियाबंद के सुनहार ने बनाई अदभुत लालटेन, लालटेन पर लिखा वंदे मातरम गीत

Rani Naqvi