Breaking News featured दुनिया राज्य

दोस्ती को नहीं समझते डोनाल्ड ट्रंप , चुनावी बहस में भारत को बताया गंदा देश, बाइडेन की आलोचना

a493169a 7058 497f b090 71cbcb320184 दोस्ती को नहीं समझते डोनाल्ड ट्रंप , चुनावी बहस में भारत को बताया गंदा देश, बाइडेन की आलोचना

वाॅशिंगटन। एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  भारत को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत की आलोचना भी करते हैं। यह कोई नई बात नहीं है अमेरिका पहले से ही दोस्ती में दगा देता है। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बहस में भारत को गंदा देश बता या है। जिसकी राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस, अमेरिका के साथ भारत की साझेदारी का बेहद सम्मान करती हैं।

बता दें कि इन दिनों अमेरिका चुनावी माहौल गर्माया हुआ है। जिसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने दो दिन पहले हुई बहस में चीन, भारत और रूस के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि ये देश अपनी गंदी हवाओं का ध्यान नहीं रख रहे हैं। गुरूवार को टेनेसी के नैशविल में बाइडेन के साथ अंतिम बहस के दौरान ट्रंप  ने कहा था कि चीन को देखें वह कितना गंदा है, रूस को देखें, भारत को देखें वहां हवा कितनी गंदी है। जिसके चलते बाइडेन ने एक ट्वीट में लिखा ‘ ट्रंप  ने भारत को गंदा देश बताया है। इस तरह से अपने मित्रों के बारे में बात नहीं की जाती है और इस तरह जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक चुनौतियों का सामना भी नहीं किया जाता है। गौरतलब है कि वायु प्रदूषण कर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने भारत को गंदा देश कहा है।

इंडिया वेस्ट साप्ताहिक के हालिया अंक में प्रकाशित अपने लेख को रिट्वीट करते हुए जो बाइडेन ने एक ट्वीट में कहा, “कमला हैरिस और मैं साझेदारी को खूब महत्व देते हैं और हम विदेशी नीति में सम्मान को फिर से केंद्र में रखेंगे।” उन्होंने कहा कि अगर उन्हें राष्ट्रपति चुना जाता है  तो अमेरिका और भारत आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ, शांति और स्थिरता के ऐसे क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए साथ काम करेंगे, जहां चीन या कोई अन्य देश अपने पड़ोसी देशों को चेतावनी नहीं देता हो। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता बाजारों को खोलने की होगी। इसके अलावा अमेरिका और भारत में मध्य वर्ग को बढ़ाने के लिए काम करेंगे। साथ ही, जलवायु परिवर्तन जैसे अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना भी साथ मिलकर किया जाएगा।

Related posts

Corona Case In India: 24 घंटों में मिले 5,874 कोरोना मामले, 8,148 लोग हुए ठीक

Rahul

निवेशकों का लौटने लगा भरोसा, इक्विटी म्यूचुअल फण्ड में अप्रैल के मुकाबले तीन गुना निवेश

pratiyush chaubey

सीएम रावत से मुख्यमंत्री आवास में हिंदी फिल्म ‘‘आर्मी एक जंग’’ के निर्माता, निर्देशक ने शिष्टाचार भेंट की

Rani Naqvi