Breaking News दुनिया

किम को जवाब देने की तैयारी में ट्रंप ,करेंगे कोरिया के ”नो मैन्स लैंड” का दौरा !

donald trump and kim jong किम को जवाब देने की तैयारी में ट्रंप ,करेंगे कोरिया के ''नो मैन्स लैंड'' का दौरा !

वॉशिंगटन। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच मिसाइल परीक्षण को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस विवाद में और घी डालते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के साथ आर या पार की लड़ाई के मुंड़ में नजर आ रहे हैं। बता दें कि मंगलवार अमेरिका के मिलिट्री बॉम्बर्स ने उत्तर कोरिया के पेनिसुला इलाके के ऊपर से उड़ान भरी तो उत्तर कोरिया में हड़कंप मच गया। वहीं उत्तर कोरिया को एक और बड़ा झटका देने के लिए उत्तर और दक्षिण कोरिया की सीमा पर मौजूद नो मैंस लैंड का दौरा कर सकते है।donald trump and kim jong किम को जवाब देने की तैयारी में ट्रंप ,करेंगे कोरिया के ''नो मैन्स लैंड'' का दौरा !

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ एक्शन लेने वाले मिलट्री एडवाइजर से मुलाकात की है। इस मुलाकात में ट्रंप ने प्योंगयाग को आक्रमकता से जवाब किस तरह दिया जाए इस बात पर चर्चा की है। बता दें कि उत्तर कोरिया अब-तक 15 टेस्ट में 22 मिसाइल फेंक चुका है। बताया जा रहा है कि ट्रंप बहुत जल्द एशिया की यात्रा पर जाने वाले है। इस दौरान वे चीन, वियतनाम, जापान, फिलीपींस जाएंगे यहीं नहीं वो कोरियाई प्रायद्वीप के नो मेंस लैंड का दौरा भी कर सकते है।

बताते चलें कि  मंगलवार की देर रात अमेरिकी मिलिट्री के बॉ़म्बर्स ने नॉर्थ कोरिया के पेनिसुला इलाके के ऊपर फ्लाई किया था. अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की. बता दें कि ऐसा यूएस के मिलट्री प्लेन ने तब ऐसा किया जब कुछ देर पहले ही प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने मीटिंग की थी. उस मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों के साथ इस बात पर चर्चा की थी कि नॉर्थ कोरिया की किसी धमकी का कैसे जवाब दिया जाए?

Related posts

सांसद सिन्हा की सरकार को सलाह, सीट बेल्ट बांध ले आगे का समय कठिन

lucknow bureua

सिर्फ घोषणाएं ही नहीं सक्रियता भी दिखाए सरकार : मायावती

sushil kumar

नोटबंदी को लेकर ममता ने सरकार को घेरा, नोटबंदी को बताया हादसा

Breaking News