Breaking News featured दुनिया

बाइडेन को ट्रंप की चेतावनी, बोले- राष्ट्रपति पद पर गलत तरीके से दावा न करें, जानें दोनों को मिलें कितने इलेक्ट्राॅरल वोट

48a5b384 6ab9 4285 8853 484b435fbf92 बाइडेन को ट्रंप की चेतावनी, बोले- राष्ट्रपति पद पर गलत तरीके से दावा न करें, जानें दोनों को मिलें कितने इलेक्ट्राॅरल वोट

वशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन दोनों ही नतीजे आने से पहले ही अपने आप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने का दावा कर रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्ट्राॅरल वोट की आवश्यकता होती है। वहीं अभी तक डोनाल्ड ट्रंप को 213 और जो बाइडेन को 264 वोट मिले हैं। वहीं ट्रंप ने जो बाइडेन को आगाह किया है कि गलत तरीके से दावा न करें। मैं भी दावा कर सकता हूं।

इन चार राज्यों में ट्रंप से आगे बाइडेन

बता दें कि अनुमान के मुताबिक, बाइडेन 264 इलेक्ट्रॉरल कॉलेज वोट हासिल कर चुके हैं। जबकि ट्रंप को 213 ही वोट मिले हैं। 77 वर्षीय बाइडेन परिणाम के लिहाज से अहम पांच में से चार राज्यों में आगे चल रहे हैं। ट्रंप एरिजोना में बाइडेन से 38,455 मतों से पीछे चल रहे हैं। इसी तरह ट्रंप जॉर्जिया में 4224 , नवाडा में 22,657 और पेनसिल्वेनिया में 19500 वोटों से पीछे चल रहे हैं, लेकिन वह नॉर्थ कैरोलिना में 76,587 मतों से आगे हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद पर गलत तरीके से दावा नहीं करना चाहिए। मैं भी दावा कर सकता हूं। कानूनी कार्यवाही अभी शुरू हो रही हैं। परिणाम के लिहाज से अहम राज्यों में मतगणना जारी रहने के बीच ट्रंप सार्वजनिक तौर पर तो नहीं दिखे हैं।

ट्रंप ने फर्जी मतदान और चुनावी कदाचार का आरोप लगाया

एक अन्य ट्वीट में राष्ट्रपति ने कहा, इन सभी राज्यों में चुनावी रात को मैं काफी आगे था, लेकिन यह दिन गुजरने के साथ चमत्कारी रूप से गायब हो गया। हमारी कानूनी प्रक्रिया के आगे बढ़ने से यह बढ़त वापस आ जाएगी। इससे पहले दिन में उन्होंने कहा था कि कट्टरपंथी वाम डेमोक्रेट्स द्वारा रिपब्लिकन सीनेट पर हमला करने के साथ ही राष्ट्रपति का पद और अहम हो गया है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 538 इलेक्ट्रॉरल कॉलेज वोट में से कम से कम 270 की जरूरत होती है। ट्रंप ने चुनावों की प्रमाणिता को चुनौती दी है और बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान और चुनावी कदाचार का आरोप लगाया है।

Related posts

निषाद समुदाय पर मेहरबान कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपे 10 लाख रुपये

Aditya Mishra

PM Modi Papua New Guinea Visit: पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पीएम मोदी, जानें आज का शेड्यूल

Rahul

तुर्की तख्तापलट : 754 लोगों को हिरासत में लिया गया

bharatkhabar