Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष

नतीजो से पहले जश्न की तैयारी में लगे ट्रंप, वोटों की गिनती में धाधंली को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

51f05a3f a738 4cde 82d5 df264d9cd572 नतीजो से पहले जश्न की तैयारी में लगे ट्रंप, वोटों की गिनती में धाधंली को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हैं। जिसके चलते आज वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कड़ी टक्कर चल रही हैं। अब देखना यह है कि इस बार राष्ट्रपति पद का सुख किसे भोगने को मिलेगा। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की गिनती में धांधली का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। इसी के साथ उन्होंने पूछा कि आधी रात को पेसिलवेनिया में वोटो की गिनती क्यों हो रही है। ट्रंप ने चुनाव के नतीजे आने से पहले ही जश्न मनाने की तैयारी करना शुरू कर दिया है। इसी बीच उन्होंने आधी को देश को संबोधित करते हुए कहा कि मैं साफ कहूं तो हम चुनाव जीतने वाले हैं।

ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों का किया शुक्रिया अदा-

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि हम बड़े जश्न की तैयारी कर रहे हैं, हम सब कुछ जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव का नतीजा आश्चर्यजनक होगा। जैसी उम्मीद कर रहे हैं, वैसी ही जीत मिलेगी। अपनी जीत का दावा करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम टेक्सस, जॉर्जिया, नॉर्थ कौरोलिना जीत गए हैं। हमें उम्मीद के मुताबिक जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम मिशिगन जीत रहे हैं। असाधारण नतीजे आने वाले हैं। ट्रंप ने कहा कि हम पेंसिलवेनिया भी जीत रहे हैं।

वोटों की गिनती रूकी-

इस दौरान ट्रंप ने जो बाइडेन पर वोटों की गिनती में धांधली करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा कि रातभर गिनती को लेकर अब हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने सवाल किया कि पेंसिलवेनिया में रात भर वोटों की गिनती क्यों चल रही है? डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि वो हार रहे हैं, इसलिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल ट्रंप के आरोपों के बाद पेंसिलवेनिया में वोटों की गिनती रोक दी गई है।

Related posts

हाथरस कांडः सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश, हाईकोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच

Trinath Mishra

Breaking News

LIVE कर्नाटक चुनाव -बीजेपी हुई बहुमत से पीछे, कांग्रेस 77 पर पहुंची

mohini kushwaha