Breaking News दुनिया

उत्तर कोरिया को लेकर ट्रंप ने किया साफ, किम के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध

donald trump kim jong un ap mt उत्तर कोरिया को लेकर ट्रंप ने किया साफ, किम के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका और उसके अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी कोरियाई प्रायद्वीर के परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में स्वीडिश प्रधानमंत्री के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर प्रतिबद्ध हैं।उत्तर कोरिया की अमेरिका के साथ बातचीत करने की इच्छा जाहिर करने संबंधी समाचारों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आज उस पर कई खबरें हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं किए सभी सकारात्मक हों और उम्मीद करते हैं कि इसके सकारात्मक परिणाम होंगे। उत्तर कोरिया के इस बार ईमानदार होने के सवाल पर ट्रंप ने यह प्रतिक्रिया दी।
donald trump kim jong un ap mt उत्तर कोरिया को लेकर ट्रंप ने किया साफ, किम के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे लगता है कि वे ईमानदार हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह लगाए प्रतिबंधों के कारण ही है। इससे पहले, ट्रंप ने ओवल हाउस में भी पत्रकारों से कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर कोरिया सकारात्मक रूप से पेश आ रहा है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच में दोस्ती की नई बयार लिखी जा रही है, लेकिन अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ दोस्ती नहीं बढ़ाना चाहता और न ही वो किम-जोंग को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने देना चाहता क्योंकि अगर उत्तर कोरिया इस मिसाइल का सफल परीक्षण कर लेता है तो उसके जद में पूरा अमेरिका आ जाएगा। हालांकि किम अभी-भी आधे अमेरिका को अपना निशाना बना सकता है।

Related posts

NIA ने केरल में तीन जगहों पर मारा छापा, आतंकवाद से जुड़ी सामाग्री बरामद

bharatkhabar

केरल में एक और आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी ने लगाया सीपीआईएम पर आरोप

Breaking News

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने खराब लोन और डिफाल्टर पर शिकंजा कसने वाले नए कानून वाले अध्यादेश को मंजूरी दी

kumari ashu