featured दुनिया

ट्रंप पर ओवरटाइम का पैसा नही देने का लगा आरोप,ट्रंप के पूर्व ट्राईवर ने कराया मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली:अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीब 20 वर्षों तक ड्राईवर के तौर पर साथ रहे नोएल किन्ट्रन ने ट्रंप पर मुकदमा कर ओवरटाइम का पैसा मांगा है। किन्ट्रोन का कहना है कि वे प्राय: हफ्ते में 55 घंटे तक काम करते थे और हर सुबह काम पर सात बजे पहुंच जाते थे फिर भी उन्हें ओवरटाइम का कोई पैसा नहीं दिया गया। किन्ट्रन ने बीते दिनों राष्ट्रपति ट्रंप को नोटिस भेजते हुए उनके ऊपर ओवरटाइम का पैसा ना देने का आरोप लगाया है।

trump ट्रंप पर ओवरटाइम का पैसा नही देने का लगा आरोप,ट्रंप के पूर्व ट्राईवर ने कराया मुकदमा दर्ज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा मेरी वजह से रुक सका नॉर्थ कोरिया से युद्ध

बीते दिनों दायर मुकदमे में किन्ट्रन ने ट्रंप और उनके संगठन पर करीब 3,000 घंटे के ओवरटाइम का पैसा ना देने का आरोप लगाते हुए करीब 1,60,000 डॉलर की मांग की है। मुकदमे के मुताबिक, ट्रंप और उनके व्यवसाय ने किन्ट्रन को वर्षों तक वेकेशन टाइम, सिक डे और खर्चों को लेकर उन्हें ठगा और एक दशक से ज्यादा समय तक उनके वेतन में पर्याप्त इजाफे में अनदेखी की है।

 

आपको बता दें कि 59 वर्षीय किन्ट्रन इस समय क्वीन्स में रह रहे हैं और ऐसी ही कई शिकायतें उनके लिए काम करनेवाले कई अन्य कर्मचारियों की तरफ से भी की गई है। जिनमें यह कहा गया है कि उन्होंने ट्रंप के लिए वर्षों तक काम किया लेकिन उन्हें कम पारिश्रमिक दी गई या फिर उनके काम को पर्याप्त सम्मान नहीं दिया गया। ट्रंप के संगठन के दो वकीलों ने मेनहट्टन में सुप्रीम कोर्ट में दायर मुकदमे पर कोई जवाब नहीं दिया।

Related posts

ईडी ने कसा जाकिर नाइक पर शिकंजा, जब्त की 18.37 करोड़ की संपत्ति

kumari ashu

आंदोलनकारियों ने पंजाब में 63 टावरों को बनाया निशाना, COAI ने की इसकी कड़ी निंदा

Aman Sharma

सपा में पारिवारिक कलह खात्मे की कगार पर, शिवपाल को बड़ा पद देंगे अखिलेश!

lucknow bureua