featured देश बिहार राज्य

झारखंडः ट्रक और हाइवा की टक्कर से फटा ट्रक का ऑयल टैंक, आग लगन से दो की मौत

haiva झारखंडः ट्रक और हाइवा की टक्कर से फटा ट्रक का ऑयल टैंक, आग लगन से दो की मौत

मंगलवार सुबह करीब 8 झारखंड के चाईबासा-हाटगम्हरिया (एनएच-75) मार्ग पर  एक ट्रक की टक्कर गिट्टी से भरे हाइवा से होने पर ट्रक ऑयल टैंक फट गया जिससे वाहनों न आग पकड़ ली। आग में ट्रक ड्राईवर सिंटू उर्फ चिंटू सिंह (22 वर्ष) और  खलासी मुकेश कुमार उर्फ सूर्यमन (14 वर्ष) जिंदा आग में जल गए। ट्रक के दूसरे खलासी छोटे उर्फ छोटू साव ने किसी तरह ट्रक से बाहर निकलकर जान बचाई।

 

haiva झारखंडः ट्रक और हाइवा की टक्कर से फटा ट्रक का ऑयल टैंक, आग लगन से दो की मौत

लोकेसाई गांव के पास गिट्‌टी से लदे हाइवा और ट्रक की टक्कर

आपको बता दें कि चाईबासा-हाटगम्हरिया (एनएच-75) मार्ग पर लोकेसाई गांव के पास गिट्‌टी लदे हाइवा और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई।हाइवा में फंसा चालक बोकारो निवासी भुवनेश्वर महतो (24 वर्ष) को पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने बाहर निकाला।

असम मे बाढ़ के कहर से उजड़ा कईयों को घर

चालक व खलासी बिहार के रहने वाले थे

गौरतलब है कि मृत ट्रक चालक व खलासी बिहार के रहने वाले थे। छोटे भी रोहतास का है। ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रक में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकालना चाहा लेकिन आग का प्रकोप बहुत ज्यादा होने के कारण वह निकाल नही सके।

वाहन चलाते वक्त ट्रक चालक की झपकी लग गई

खलासी छोटू साव ने बताया कि वाहन चलाते वक्त ट्रक ड्राईवर की झपकी लग गई। इसलिए वाहन अनियंत्रित हो गया। दोनों वाहन तेज रफ्तार से एक-दूसरे की ओर आ रहे थे। टक्कर होते ही दोनों वाहन पलट गए व उनमें आग लग गई। करीब एक घंटे तक वाहन में आग लगी रही। सूचना मिलते ही झींकपानी थाने की पुलिस पहुंची। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

उत्तरकाशी में मनाया जा रहा गंगा उत्सव, 2008 में गंगा को किया गया था राष्ट्रीय नदी घोषित

Rani Naqvi

जम्मू में फिर आतंकियों से सेना का मुठभेड़, दो को मार गिराया

bharatkhabar

जानिए कौन है लेडी अलकायदा? जिसे रिहा कराने के लिए अमेरिका में यहूदियों बनाया गया बंधक

Neetu Rajbhar