featured यूपी

हरदोईः भुखमरी के कारण कुपोषित दो साल की बच्ची को मां ने जिंदा दफनाया

हरदोईः भुखमरी के कारण कुपोषित दो साल की बच्ची को मां ने जिंदा दफनाया

हरदोईः भुखमरी की दिल को झकझोर कर देने वाली तस्वीर हरदोई जिले से सामने आई है, जहां एक मां कुपोषण का शिकार हुई तीन साल की मासूम को जमीन में जिंदा दफना दिया। गांव वालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर बच्ची को जमीन से निकाला। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और चाइल्ड लाइन को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके से पहुंची टीम ने मां और उसकी दो छोटी बच्चियों को अपने साथ ले गई। वहीं, चाइल्ड लाइन केंद्र के समन्वयक ने बताया कि बच्ची अति कुपोषित है, जिसकी वजह से उसे पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं मां के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, लोनार थाना क्षेत्र के सकरौली गांव के रहने वाले भगवान दीन ने करीब ग्यारह साल पहले बिहार की रहने वाली राजकुमारी नाम की महिला को गांव से लाकर शादी कर लीय़। शादी के बाद तीन बच्चे हुए। चार साल पहले भगवानदीन को कैंसर हुआ, जिसके इलाज में काफी पैसा खर्च हुआ और घर की आर्थिक स्थिति तहस-नहस हो गई। दो साल पहले उसकी भी मौत हो गई।

पति की मौत के बाद राजकुमारी ने अपने बड़े बेटे धर्मवीर को उसकी बुआ के घर भेज दिया और अपनी दोनों बेटियों के साथ गांव में रहने लगी। गांव में भीख मांगकर राजकुमारी अपनी दोनों बेटियों का पेट पालने लगी। वहीं, कुछ दिनों से उसे और उसकी बच्चियों का खाना नहीं मिल पा रहा था। जिसकी वजह से उसकी दो साल की बेटी बहुत ज्यादा कुपोषित का शिकार हो गई।

बच्ची की हालत बिगड़ते देख राजकुमारी ने बुधवार की शाम छोटी बेटी को मंगलापुर गांव के बाहर लगे कूडडे के ढेरे के पास गड्ढे में दफन कर दिया। बच्ची की सिर जमीन के ऊपर था, जिसे गांव वालों ने देखकर बाहर निकला और पुलिस और चाइल्डलाइन को फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी।

Related posts

चुनावी घोषणाओं को लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, कहा 4 हफ्ते में जवाब दे चुनाव आयोग

Rahul

कोरोना के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक, देश में आपातकाल जैसे हालात

Aditya Mishra

अनुच्छेद 370:  जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई

Rani Naqvi