कहा जाता है अगर कोई अपराधी अपराध करते वक्त भीड़ के हत्थे चढ़ जाए तो उसे पिटाई खाने का एक अलग ही अनुभव प्राप्त होता है। कभी-कभी तो ऐसा देखने को मिलता है कि भीड़ के हत्थे चढ़ा अपराधी इतनी बुरी तरह से पिट जाता है कि उसकी मृत्यु हो जाती है। ऐसा ही एक वाक्या दिल्ली में देखने को मिला। कई बार ऐसा होता है कि एक गुनाह को रोकने के लिए दूसरा गुनाह करना पड़ जाता है। दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में 4 साल की मासूम के साथ रेप की कोशिश करने वाला आरोपी को भीड़ ने अपने चंगुल में ले लिया। अरोपी को भीड़ ने इतना मारा की उसकी जान ही चली गई।
पूरा मामला पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर का है। जहां एक पार्क में कुछ युवकों ने 4 साल की बच्ची से छेड़खानी करते हुए एक युवक को दबोच लिया। फिर क्या था नग्न अवस्था में पाए गए युवक को भीड़ ने ऐसा दबोचा की उसकी जान ही चली गई। जिसके बाद आवाजें सुनकर मौके पर और भी लोग इकट्ठा हो गए। और आरोपी युवक को बुरी तरह से पीटने लग गए। ऐसे में जब तक पुलिस मौके पर पहुंच पाती तब तक तो भीड़ ने कानून को अपने हाथों में ले लिया था और युवक को मार-मार कर अधमरा कर दिया था। पुलिस के आने के बाद भी भीड़ का इंसाफ खत्म नहीं हुआ था। पुलिस के आने पर भी भीड़ आरोपी युवक को पीटने लग रही थी जिसके बाद जैसे-तैसे पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी हिरासत में लिया।
युवक की अधमरी हालत को देखते हुए पुलिस ने उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज शुरू हुआ लेकिन भीड़ ने आरोपी को इतनी बुरी तरह से पीटा था कि डॉक्टर भी उसे बचा नहीं पाए और इलाज के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया। शनिवार को आरोपी युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।