राजस्थान

सिरोही में पुलिसकर्मी जीप के साथ नदी के बहाव में फंसे

troops trapped, river drift, jeep, sirohi, up, police, crime

सिरोही जिले में शुक्रवार रात बांसवाड़ा की तरह का ही एक और हादसा घट जाता जब यहां रोहिड़ा थाने के थानाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी जीप के साथ नदी के बहाव में फंस गए। इन लोगों ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई।

troops trapped, river drift,  jeep, sirohi, up, police, crime
heavy rain

रोहिड़ा थानाधिकारी साबिर सिलावट पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले थे। भीमाणा और तारूंगी के बीच सुकली नदी के रपट पर पानी के तेज बहाव में उनकी जीप फंस गई। चालक ने नियंत्रण खो दिया। गाड़ी के पलटने से पहले थानाधिकारी और पुलिसकर्मी गाड़ी से कूद गये और अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर आसपास के थानों के पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे। जीप निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं। गौरतलब है कि माउंट आबू में हुई बारिश के कारण मैदानी इलाकों में ज्यादातर बरसाती नदियों में पानी का तेज बहाव है।

Related posts

विधानसभा में बिल हुआ पास, नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने पर मिलेगी फांसी

Vijay Shrer

राजस्थान विधानसभा चुनाव, कौन बनेगा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष, इनके नाम की चर्चा

mohini kushwaha

सचिन पायलट ने 51 मीटर लंबा साफा बांधकर बनाया रिकॉर्ड, गहलोत की तारीफ की, बीजेपी पर हुए हमलावर

Saurabh