featured उत्तराखंड

उत्तराखंड राजनीति LIVE: त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा, बीजेपी ने कहा- जल्द नए सीएम की होगी ताजपोशी

1233333 उत्तराखंड राजनीति LIVE: त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा, बीजेपी ने कहा- जल्द नए सीएम की होगी ताजपोशी

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफ़ा दे दिया है। राज्यपाल से मुलाकात कर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दिया है। बता दें कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते सोमवार देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में उनके निवास पर मुलाकात की थी। जिसके बाद आज त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।

जल्द उत्तराखंड में नए सीएम की होगी ताजपोशी

बता दें कि उत्तराखंड को जल्द ही नया सीएम मिलेगा। बीजेपी की तरफ से भी कहा गया है कि अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के नए सीएम का नाम ऐलान कर दिया जाएगा। उत्तराखंड के नए सीएम की दौड़ में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है। पार्टी इन तीनों नाम में से किसी एक को नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि, सतपाल महाराज ने इस सिलसिले में संघ के प्रमुख नेताओं से मुलाकात भी की थी। कहा जा रहा है कि नए सीएम के लिए सतपाल महाराज के नाम पर भी चर्चा चल रही है।

5555 उत्तराखंड राजनीति LIVE: त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा, बीजेपी ने कहा- जल्द नए सीएम की होगी ताजपोशी

उत्तराखंड में बीजेपी की रिवायत बरकरार

बता दें कि उत्तराखंड की राजनीति की ये सालों से रिवायत रही है कि कोई भी बीजेपी का सीएम अपने पूरे कार्यकाल  को पूरा कर नहीं सका। इसी क्रम में बात करें अगर साल 2000 की तो उत्तराखंड बनने के बाद बीजेपी ने 2 साल में 2 सीएम बनाए थे, जिसमें नित्यानंद स्वामी और भगत सिंह कोशियारी दोनों ने सरकार चलाई थी। वहीं साल 2002 में कांग्रेस जीती इसके बाद 2007 में फिर से बीजेपी को बहुमत मिला और बीजेपी ने सरकार बनाई। लेकिन बीजेपी को फिर 2007 से 2012 के बीच उत्तराखंड में 2 सीएम बदलने पड़े, जिसमें बीसी खंडूरी और रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सीएम पद की जिम्मेदारी संभाली। अब फिर से 2017 में बीजेपी की सरकार बनी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बने, लेकिन इसबार भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत महज 4 साल ही बतौर सीएम पद पर रह पाए और अब सीएम त्रिवेंद्र ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।

 

Related posts

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, अरविंद केजरीवाल ने की महिलाओं से वोटिंग का अपील

Rani Naqvi

मुंबई में बीएमसी चुनाव जारी, 227 सीटों पर डाला जा रहा है वोट

shipra saxena

गुजरात दिवस पर मिशन गुजरात का श्रीगणेश करेंगे राहुल गांधी

shipra saxena