Breaking News featured उत्तराखंड देश

दुर्मी घाटी पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बदरीनाथ विधानसभा के लिए की दर्जनों घोषणाएं

WhatsApp Image 2021 02 03 at 3.29.02 PM 1 दुर्मी घाटी पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बदरीनाथ विधानसभा के लिए की दर्जनों घोषणाएं

गोपेश्वर। ‘सरकार जनता के द्वार’ के सिद्धांत को सार्थक करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को सीमांत जनपद चमोली की एक ऐसी घाटी में पहुंचे, जहां देश की आजादी के बाद से अब तक प्रदेश के किसी भी मुख्यमंत्री ने आना मुनासिब नहीं समझा। दुर्मी नाम की इस दुर्गम घाटी की जनता ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया था। बीते 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर ऐतिहासिक दुर्मी ताल (तालाब) के पुनर्निर्माण की घोषणा किए जाने के एवज में जनता ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का सम्मान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दुर्मी-निजमुला घाटी में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने समेत बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं से संबंधित लगभग एक दर्जन घोषणाएं कीं।

दुर्मी घाटी में 14 ग्राम पंचायत शामिल-

बता दें कि ‘सरकार जनता के द्वार’ के सिद्धांत को सार्थक करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को सीमांत जनपद चमोली की एक ऐसी घाटी में पहुंचे। जिसके चलते इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार पहाड़ की महिलाओं के सिर से घास का बोझ हटाने की योजना बना रही है, इस योजना को अमल में लाने के लिये आगामी बजट में धनराशि की घोषणा की जाएगी। इस योजना को अगले पांच वर्ष में पूरी तरह धरातल पर उतार दिया जाएगा। दरअसल, दुर्मी घाटी में 14 ग्राम पंचायत शामिल हैं। घाटी की जनसंख्या लगभग 8000 है। विकास और बुनियादी सुविधाओं की दृष्टि से इस घाटी में अभी बहुत कुछ होना बाकी है। यहां की जनता पिछले कई वर्षों से सन 1970 की बाढ़ में टूट चुके दुर्मी ताल की मांग कर रही है। जिसकी घोषणा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही कर चुके हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट, भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, दर्जाधारी राज्यमंत्री रिपुदमन सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक चमोली के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Related posts

पीएम मोदी के सामने चट्टान की तरह खड़ा हूं: केजरीवाल

bharatkhabar

उत्तराखंड में आज आए 75 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 1637

Rani Naqvi

कोरोना अपडेट : भारत में कोरोना 7,495 नए मामले आए सामने, ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 230 से पार

Neetu Rajbhar