featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःप्रदूषण को रोकने के लिए त्रिवेंद्र सरकार की बड़ी पहल,इलेक्ट्रिक बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

उत्तराखंडःप्रदूषण को रोकने के लिए त्रिवेंद्र सरकार की बड़ी पहल,इलेक्ट्रिक बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

उत्तराखंडः प्रदेश में ऊर्जा संरक्षण और प्रदूषण से बचने के उद्देश्य से अब राज्य सरकार ने एक पहल शुरू की है।सूबे में इस दिशा में परिवहन विभाग और तमिलनाडु की एक निजी कंपनी के बीच प्रदूषण रहित बस को लेकर करार हुआ है। कंपनी और सरकार के बीच करार के बाद यह बस ट्रॉयल के लिए सूबे की राजधानी देहरादून में दौड़ाई गई।जी हां इस अनोखी प्रदूषण रहित बस को ट्रायल के तौर पर देहरादून मसूरी मार्ग पर दौड़ते देखा जा सकता है। इसकी औपचारिक शुरूआत मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने हरी झंडी दिखाकर की है।

इसे भी पढ़ेःप्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया कदम, निर्माण कार्य पर रोक

 

उत्तराखंडःप्रदूषण को रोकने के लिए त्रिवेंद्र सरकार की बड़ी पहल,इलेक्ट्रिक बस सेवा को दिखाई हरी झंडी
उत्तराखंडःप्रदूषण को रोकने के लिए त्रिवेंद्र सरकार की बड़ी पहल,इलेक्ट्रिक बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

इसे भी पढ़ेःसड़कों पर जल्द दौड़ेगी ड्राइवर रहित कार

सूबे में प्रदूषण को कम करने और पैट्रोलियम पदार्थों की बचत के साथ ऊर्जा के सदुपयोग के लिए राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है।राज्य सरकार और तमिलनाडु की एक निजी कंपनी के बीच करार के बाद इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरूआत देहरादून और मसूरी मार्ग पर ट्रॉयल के साथ हुई है।इसका औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने हरी झंडी दिखा कर किया है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य सहित कई विधायकों ने थोड़ा दूरी तक सफर कर इस हाइटेक इलैक्ट्रीक बस का लुत्फ भी लिया।

इसे भी पढे़ःजानिए ट्रेड यूनियन की हड़ताल का कहां हुआ क्या असर ?

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बस एक अनौपचारिक ट्रायल कल भी देहरादून मसूरी मार्ग पर लिया गया था। जो की बेहतरीन रहा,सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की आबो-हवा को प्रदुषण से बचाने की दिशा में इलेक्ट्रिक बस एक बेहतर विकल्प है।इस इलैक्ट्रिक बस को एक माह के ट्रायल पर मसूरी-देहरादन और हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर चलाया जाएगा। जिसके बात इस बस की उत्तराखंड में सचालन की रणनीती तय की जाएगी। इस इलैक्ट्रिक हाइटेक बस की खास बात ये है कि इस बस में सभी अत्याधुनिक टैक्नोलिजी सीसीटीवी, जीपीएस इत्यादी मौजूद है और फिलहाल ट्रायल के समय के लिए इस बस में किराया बाकी बसों के ही बराबर रखा गया है।

सूबे के पर्यावरण और वातावरण के लिहाज से आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्य़ादा पर्वतीय इलाकों में इस बस का संचालन किया जाएगा।इसको लेकर सरकार एक बड़ी योजना भी बना रही है।इस सेवा के औपचारिक उद्घाटन के दौरान बस निर्माता कंपनी के अधिकारी भी तमिलनाडू से दून पहुंचे थे।जिन्होंने सरकार के साथ इस बस को लेकर करार भी किया है।अब आने वाले दिनों में ये बसें देवभूमि की लाइफ लाइन बनेंगी।

अजस्र पीयूष

Related posts

अब डिप्‍टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा भी SGPGI के कोविड अस्‍पताल में हुए भर्ती

Shailendra Singh

30 अक्टूबर 2021 का पंचांग : शनिवार, जानें आज का राहुकाल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar

वृंदावन : शरद पूर्णिमा पर श्रीबांकेबिहारी ने भक्तों को दिए दिव्य दर्शन, लगाया गया भोग

Rahul