featured देश राज्य

अगरतला में आंदोलन को कवर करने गए पत्रकार की चाकू मारकर हत्या

tripura, journalist, murder, cover, protest, agartala

अगरतला। त्रिपुरा में आंदोलन को कवर करने गए एक टीवी पत्रकार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में इंटरनेट सेवा बंद की गई है। पत्रकार की हत्या को लेकर कहा जा रहा कि हत्या से पहले पत्रकार का अपहरण किया गया था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दिनरात न्यूज चैनल के पत्रकार मंडई में आईपीएफटी के सड़क जाम और वहां हो रहे आंदोलन को कवर करने गए थे। इसी बीच जब पत्रकार का पता लगा तो उनके शरीर पर चाकू के कई निशान पाए गए। उसके बाद तुरंत पत्रकार को अगरतला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

tripura, journalist, murder, cover, protest, agartala
tripura journalist murder

बता दें कि पत्रकार की मौत पर राज्य के स्वास्थय मंत्री बादल चौधरी ने शोक जताया। पत्रकार की हत्या के बारे में सुनते ही मंत्री भानूलाल साहा अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मंडई में स्थिति तनावपूर्ण है और क्षेत्र में पहले से ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। वहां अतिरिक्त पुलिस बल भेजे जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक 144 के आदेश के बावजूद इकट्ठी हुई भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्के बल का उपयोग करना पड़ा। इसी हंगामे के बीच पत्रकार पर आईपीएफटी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। सीपीआई (एम) का भी कहना है कि पत्रकार पर आईपीएफटी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था।

Related posts

हर-हर शंभू’ वाली Farmani Naaz पर भड़के मुस्लिम कट्टरपंथी, लगातार मिल रहीं हैं धमकियां

Rahul

18 साल बाद भारत से पाक ने फिर खाई अपने मुंह की

kumari ashu

मछली पालन करने वाले लोगों 3000 सालाना देगी यूपी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Aditya Mishra