खेल

त्रिनिदाद टेस्ट : बारिश ने धोया तीसरे दिन भी खेल

cricket 2 त्रिनिदाद टेस्ट : बारिश ने धोया तीसरे दिन भी खेल

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल मैदान पर चल रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच के तीसरे दिन शनिवार को बारिश और गीले मैदान ने खेल को मुमकिन नहीं होने दिया। दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। बारिश के कारण दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और दोनों टीमें बिना अभ्यास करे ही होटल लौट गई थीं।

cricket

वेस्टइंडीज ने पहले दिन 66 रनों पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद आई बारिश ने खेल पर विराम लगा रखा है। शनिवार की सुबह थोड़ी देर आसमान साफ रहा और बारिश रुकी रही। हालांकि मैदानकर्मी जब तक गीले मैदान को सुखाते फिर से बारिश आ गई अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने का फैसला कर लिया। अगले दो दिन तक बारिश के जारी रहने की संभावनाएं व्यक्त की गई है। चार मैचों की श्रृंखला में भारत पहले 2-0 से श्रृंखला अपने नाम कर चुका है, लेकिन भारत यदि यह मैच नहीं जीत पाता है तो आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में सौगात में मिला शीर्ष स्थान गंवा देगा और पाकिस्तान शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

 

Related posts

मिताली राज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 23 साल क्रिकेट करियर में खेले 6 वर्ल्ड कप

Rahul

जालौन: रोमांचक मैच में इटावा ने चार रन से औरैया को हराकर जीती चैलेंजर ट्रॉफी

Saurabh

भारत VS श्रीलंका के लिए टीम इंडियां का एलान, T-20 में नहीं दिखेंगे विराट-पंत, टेस्ट से पुजारा और रहाणे बाहर

Saurabh