featured देश

तृणमूल सांसद ने सीबीआई के समक्ष हाजिरी के लिए मांगा समय

TMC तृणमूल सांसद ने सीबीआई के समक्ष हाजिरी के लिए मांगा समय

कोलकाता,। रोजवैली चिटफंड मामले में पूछताछ के लिए तलब किए गए तृणमूल सांसद सुदीप बनर्जी ने सीबीआई से और समय मांगा है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार सुदीप बनर्जी ने सीबीआई से कुछ और समय देने का अनुरोध किया है। सुदीप बनर्जी ने अपनी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए सीबीआई को बताया है कि वे 18 जनवरी से पहले पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। हालांकि सीबीआई ने सुदीप के इस अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

TMC तृणमूल सांसद ने सीबीआई के समक्ष हाजिरी के लिए मांगा समय

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई सुदीप बनर्जी की ओर से बार-बार हाजिरी टालने की कोशिशों से क्षुब्ध है और इस बार वह सुदीप बनर्जी के अनुरोध को ठुकरा सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले सुदीप ने सीबीआई को बताया था कि वे तीन जनवरी को सीबीआई कार्यालय में हाजिर होंगे।

गौरतलब है कि अब तक रौजवैली मामले में तृणमूल सांसद को तीन बार तलब किया जा चुका है। सुदीप बनर्जी ने सीबीआई की पहली और दूसरी नोटिस की अनदेखी की थी। तीसरी बार नोटिस भेजे जाने पर सुदीप बनर्जी ने तीन जनवरी को हाजिर होने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद उन्होंने शनिवार को सीबीआई कार्यालय में फोन कर 18 जनवरी तक हाजिर होने में असमर्थता व्यक्त कर दी।

Related posts

कश्मीर एक जटिल समस्या, रातों-रात हल नहीं निकलेगा : महबूबा

bharatkhabar

world corona update : 22.37 करोड़ से अधिक हुई दुनियाभर कोरोना मामलों की संख्या

Neetu Rajbhar

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लिया यातायात व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा, अफसर तीन दिन के भीतर तैयार करे यातायात व्यवस्था का एक्शन प्लान

Rahul