featured देश राज्य

27 अक्टूबर को होगी तृणमूल कोर मेटी की बैठक

trinamool core committee meeting

कोलकाता। पंचायत चुनाव के मद्देनजर दल को मजबूत करने के उद्देश्य से अगले 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने महानगर स्थित नजरूल मंच में कोर कमेटी की बैठक करने का निर्णय लिया है। इस सभा में करीबन 3500 नेता उपस्थित रहेंगे। इस सभा में विशेष सर्वस्तरीय नेताओं को निमंत्रित किया गया है।

trinamool core committee meeting
trinamool core committee meeting

बता दें कि 27 अक्टूबर को ही विजया सम्मेलन होगा। इसके अलावा नेता-मंत्रियों के सामने मुख्यमंत्री अपनी बातों को रखेंगी। इस सभा में दल को मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा पार्टी के कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक में दल के महासचिव पार्थ चटर्जी, राज्य के अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, फिरहाद हकीम, अरुप विश्वास, अभिषेक बनर्जी सहित तृणमूल के कई शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे।

Related posts

सरकार में सत्येन्द्र जैन का बढ़ा कद, डीएसआईडीसी के चेयरमैन बने

Rani Naqvi

वेस्टइंडीज के कोच का बयान, ‘टीम इंडिया को बुमराह-भुवी की वापसी के लिए मजबूर किया’

mahesh yadav

दिल्ली मेट्रो में बुजुर्ग को दिया गया पाकिस्तान जाओ का ताना

shipra saxena