कोलकाता। पंचायत चुनाव के मद्देनजर दल को मजबूत करने के उद्देश्य से अगले 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने महानगर स्थित नजरूल मंच में कोर कमेटी की बैठक करने का निर्णय लिया है। इस सभा में करीबन 3500 नेता उपस्थित रहेंगे। इस सभा में विशेष सर्वस्तरीय नेताओं को निमंत्रित किया गया है।

बता दें कि 27 अक्टूबर को ही विजया सम्मेलन होगा। इसके अलावा नेता-मंत्रियों के सामने मुख्यमंत्री अपनी बातों को रखेंगी। इस सभा में दल को मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा पार्टी के कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक में दल के महासचिव पार्थ चटर्जी, राज्य के अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, फिरहाद हकीम, अरुप विश्वास, अभिषेक बनर्जी सहित तृणमूल के कई शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे।