Breaking News राज्य

तृणमूल कांग्रेस बन गई है अब एक प्राइवेट लिमिटेड: मुकुल

mukul roy तृणमूल कांग्रेस बन गई है अब एक प्राइवेट लिमिटेड: मुकुल

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मुकल रॉय ने अपनी पुरानी पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। मुकुल रॉय ने तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन चुकी है। बता दें कि बीजेपी में शामिल होने से पहले रॉय  त्रिपुरा के प्रभारी और तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं में शुमार थे। वहीं रॉय के इस बयान के बाद तृणमूल का भी जवाब आया है और पार्टी ने रॉय के वक्तव्य को बेबुनियाद बताया है। पार्टी ने कहा कि जिस पार्टी को अब वो कंपनी बता रहे हैं कुछ दिनों पहले वो खुद उसके प्रबंध निदेशक थे। वहीं रॉय ने ममता के बारे में कहा कि जैसे वो 10 साल पहले थी अब वो वैसी बिल्कुल भी नहीं रही।

mukul roy तृणमूल कांग्रेस बन गई है अब एक प्राइवेट लिमिटेड: मुकुल

बीजेपी में शामिल होने के बाद अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए मकुल ने कहा कि मुझे आज भी याद है जब 10 साल पहले नंदिग्राम और सिंगुर में लोग मारे जा रहे थे और तब पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धेव भट्टाचार्य फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करने में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि आज लोग डेंगु से मर रहे हैं और ममता भी फिल्म महोत्सव का उद्घाटन कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तृणमूल अखिल भारतीय पार्टी नहीं रही बल्कि एक प्राइवेट लिमिटेड बन गई है। रॉय ने कहा कि साल 2011 के विधानसभा चुनाव में ममता ने नारा दिया था कि बदला नहीं बदलाव चाहिए। लेकिन अब उनकी नीति तृणमुल सरकार का विरोध करने वाले नेताओं को गिरफ्तार करने की बन गई है।

रॉय ने आगे कहा कि हमें बंगाल में लोकतंत्र चाहिए और मुझे राजनीतिक स्वतंत्रता का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु निवेश लाने के काम के लिए विदेशी दौरे पर जाया करते थे और अब ममता भी उसी ढर्रे पर चल चल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल से राज्य का भार संभाल रही ममता बताए की क्या राज्य में अभी तक एक भी विदेशी निवेश आया है। इसी के साथ रॉय ने राज्य के एक कैबिनेट मंत्री पर चिटफंड कंपनियों से फायदा उठाने का आरोप भी लगाया। तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने रॉय की टिप्पणियों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि ममता पार्टी में किसी के काम में दखल नहीं देती और सबको साथ लेकर चलती हैं।

Related posts

निजामिया का फतवा: मुसलमान न खाएं झींगे का मांस, इस्लाम नहीं देता इजाजत

Breaking News

सीएम योगी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई यूपी की कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर

Ankit Tripathi

जो भी कहा उसे लेकर हूं शर्मिदा, महिलाओं का करता हूं सम्मान : ट्रंप

shipra saxena