Breaking News featured देश

तृणमूल कांग्रेस ने नए साल पर मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं की दी बधाई

6a80a757 b0dc 470a ab28 c9fb6010e96a तृणमूल कांग्रेस ने नए साल पर मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं की दी बधाई

कोलकाता। देश की राजनीति में हर रोज हलचलें तेज होती देखने को मिलती हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि आज नया साल है। इसे देशवासियों द्वारा बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इसके साथ ही आज पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का आज 23वां स्थापना दिवस है। आज ही के दिन यानि 1 जनवरी 1998 को तृणमूल कांग्रेस की स्थापना हुई थी। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस साल पश्चिम बंगाल सियासत केंद्र में रहा। क्योंकि विधानसभा चुनाव आने से पहले ही बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जमकर निशानेबाजी हुई।

तृणमूल कांग्रेस आज 23 साल की हो गई- ममता बनर्जी 

बता दें कि साल 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं। इसी बी जानकारी के लिए बता दें कि आज 1 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस का आज 23वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस आज 23 साल की हो गई है। यह सफर 1 जनवरी 1998 को शुरू हुआ था। सफर काफी संघर्ष भरा रहा है, लेकिन हम लोगों के लिए उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपने संघर्ष पर अटल हैं। टीएमसी के स्थापना दिवस पर मैं मां-मानुष-माटी और अपने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती हूं, जो हर दिन बंगाल को बेहतर बनाने के लिए हमारा साथ देते हैं। आने वाले समय में तृणमूल परिवार अपने संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा। पश्चिम बंगाल के लिए 2020 राजनीतिक अशांति, महामारी और प्राकृतिक आपदा का साल रहा। राज्य में हालांकि, कोविड-19 और भीषण चक्रवात के मुकाबले राजनीतिक हलचल, तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष की खबरें अधिक सुर्खियों में रहीं।

Related posts

विमान दुर्घटनाः इंडोनेशिया में भारतीय पायलट समेत 189 यात्रियों की मौत की आशंका

mahesh yadav

AAP के अयोग्य विधायक मामले में हाई कोर्ट में होगी अहम सुनवाई

Breaking News

UP News: सपा नेता आजम खान, उनके बेटे और पत्नी को 7-7 साल की सजा, कोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला

Rahul