featured दुनिया देश

वाजपेयी को ‘राजनेता’ बताते हुए पाकिस्तान में दी गई श्रद्धांजलि

वाजपेयी को ‘राजनेता’ बताते हुए पाकिस्तान में दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ‘राजनेता’ बताते हुए उनके निधन पर पाकिस्तान में शोक जताया गया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमें अटल बिहारी वाजपेयी के निधन का दुखद समाचार मिला है।”

 

imran khan वाजपेयी को ‘राजनेता’ बताते हुए पाकिस्तान में दी गई श्रद्धांजलि

 

ये भी पढें:

क्यों कहा था अटल बिहारी वाजपेयी ने योगी आदित्यनाथ से, गुरुजी से करुंगा तुम्हारी शिकायत
अटल बिहारी के निधन पर अमिताभ की श्रद्धांजलि, कहा वह मेरे पिता के प्रशंसक थे

प्रवक्ता ने कहा, “वाजपेयी एक प्रख्यात राजनेता थे, जिन्होंने भारत-पाक संबंधों में परिवर्तन लाने की दिशा में काम किया है। वह विकास के लिए दक्षेस और क्षेत्रीय सहयोग के प्रमुख समर्थक थे।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और लोगों की तरफ से वाजपेयी के परिवार और भारत की सरकार एवं लोगों के प्रति ‘हार्दिक संवेदना’ प्रकट की है।

 

पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान शांति की दिशा में उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा। इसके साथ ही खान ने कहा कि वाजपेयी उप महाद्वीप के प्रमुख राजनीतिक शख्सियत थे और उनके निधन से एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है। उन्होंने कहा, “मैं दुख की इस घड़ी में भारत के लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करता हूं।”

 

Related posts

ड्रैगन के साथ मिल पाक के हौसले बुलंद, फिर अलापा कश्मीर का राग

bharatkhabar

रघुराम राजन का जाना देश के लिए नुकसानदायक: चिदंबरम

bharatkhabar

फिर भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक, चॉकलेट के पैकटों से सुलझा मामला

bharatkhabar