featured देश यूपी

सीएम योगी के खिलाफ कराया महिला ने सोशल मीडिया पर नंगी तस्वीर शेयर करने का केस दर्ज

vlcsnap 2017 06 20 14h26m41s153 4 सीएम योगी के खिलाफ कराया महिला ने सोशल मीडिया पर नंगी तस्वीर शेयर करने का केस दर्ज

नई दिल्ली। सीएम योगी के खिलाफ असम की एक आदिवासी महिला ने केस दर्ज कराया हैं। दस साल पहले एक प्रदर्शन के दौरान ली गई अपनी नंगी फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लक्ष्मी ओरंग नामक इस आदिवासी महिला ने आईपीसी और सूचना प्रौघोगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सब डिवीजिनल न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत दायर की हैं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दायर याचिका में गम्भीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की थी।

vlcsnap 2017 06 20 14h26m41s153 4 सीएम योगी के खिलाफ कराया महिला ने सोशल मीडिया पर नंगी तस्वीर शेयर करने का केस दर्ज
महिला के मुताबिक 24 नंवबर 2007 को गुवाहाटी के बेलटोना में अखिल असम आदिवासी छात्र संघ के आंदोलन के दौरान ली गई उसकी न्यूड फोटो को योगी आदित्यनाथ ने 13 जून को अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया था महिला ने सासंद राम प्रसाद शर्मा के खिलाफ फोटो शेयर करने को लेकर केस दर्ज कराया हैं।
बता दें कि इससे पहले भी योगी के खिलाफ कई केस दर्ज हुए हैं उन पर धर्म जाति जन्म स्थान निवास भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच सद्दाव बिगाड़ने के मामले में आईपीसी की धारा 153ए के तहत दो मामले दर्ज किए गए थे आईपीसी की धारा 295 के तहत भी दो केस दर्ज हैं।

इतना ही नहीं आईपीसी की धारा, 506, 307, 147, 336, 149, 504 के अंतर्गत भी कई सारे केस दर्ज हैं सभी लोकसभा चुनाव 2014 में दिए गए हलफनामें में दर्ज हैं कितने मामले उनपर अभी चल रहे या बन्द हो गए इस बात की कोई जानकारी नहीं हैं।

Related posts

आसियान और पूर्वी शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी लाओस रवाना

shipra saxena

Patiala Violence: पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

Rahul

अोडिशा उपचुनाव: फिर चला नवीन का जादू, बीजेपी को 42 हजार वोटों से हराया

Vijay Shrer