Uncategorized देश यूपी

दिव्यांगों ने मतदाताओं को ट्राईसाइकिल रेस व चित्रकला के माध्यम से किया जागरूक

divyang rally दिव्यांगों ने मतदाताओं को ट्राईसाइकिल रेस व चित्रकला के माध्यम से किया जागरूक

संवाददाता, मेरठ। जिला दिव्यागजन जन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा आज कैलाश प्रकाश स्टेडियम में दिव्यांगजनों की ट्राईसाइकिल रेस को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया तथा इस मौेके पर मूकबाधिर बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर ट्राईसाइकिल रेस में तथा चित्रकला में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांगों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये तथा सभी को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी।

ट्राईसाइकिल रेस को हरी झण्डी दिखाते हुए मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि जनपद में 11 अप्रैल 2019 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 सम्पन्न होंगे जिसमें हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए जनपद में वृृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी के दृष्टिगत आज कैलाश प्रकाश स्टेडियम में दिव्यांगजनों की ट्राईसाइकिल रेस एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

ट्राईसाइकिल रेस में प्रथम कमल किशोर, द्वितीय ललित कुमार व तृतीय जावेद को तथा चित्रकला में वाणी स्कूल एवं रिसर्च सेन्टर पल्ल्वपुरम मेरठ के दिव्यांग छात्र सौरभ कन्हैया तथा सागर को मुख्य विकास अधिकारी आर्यका अखौरी एवं जिला वनाधिकारी अदिति शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts

हाथरसः ट्रक से टकराई तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी कार, 3 की मौत, 8 जख्मी

Shailendra Singh

सरकार का फैसला, पूर्व CJI रंजन गोगोई को Z+ सुरक्षा

Aman Sharma

नीमच जेल ब्रेक के आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार, छ: सस्पेंड: गृहमंत्री

bharatkhabar