वीडियो वायरल

देखें एंकर की मौत का वीडियो, कैसे नारियल के पेड़ ने ली जान

anchor, video, coconut trees, mumbai, doordarshan, Kanchan Rajat Nath

मुंबई। दूरदर्शन की एंकर और चेंबूर के स्वास्तिक पार्क स्थित प्रवासी सोसायटी निवासी 58 वर्षीय कंचन रजत नाथ हमेशा की तरह बीते शुक्रवार की सुबह टहलने के लिए घर से निकली थीं। लेकिन कंचन को नहीं पता था कि ये उनकी आखिरी मोर्निंग वॉक है इसके बाद वो कभी टहलने नहीं जा पाएंगी। ये उनके लिए आखिरी सुबह है। बीते शुक्रवार सुबह चंद्रोदय पार्क स्थित अविनाश पॉल के बंगले में लगा एक नारियल का पेड़ तेज हवा के झोंके से अचानक गिर गया। जिसके नीचे आकर वह बुरी तरह घायल हो गईं। बेसुध हालत में लोगों ने कंचन को स्वास्तिक पार्क स्थित सुश्रुत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई।

anchor, video, coconut trees, mumbai, doordarshan, Kanchan Rajat Nath
anchor Kanchan Rajat Nath

बता दें कि कंचन दूरदर्शन में 1977 से 79 तक एंकरिंग और कई कार्यक्रमों की मेजबानी कर चुकी हैं। पति रजत नाथ संगीत शिक्षक, जबकि बेटा राजश्री ऐड फिल्म मेकर और बेटी शर्मिष्ठा बंगलुरू स्थित इन्फोसिस में काम करती हैं। पति रजत नाथ ने बताया कि कंचन की मौत जिस नारियल के पेड़ के नीचे दबकर हुई है, उस पेड़ को घोखादायक बताते हुए बंगले के मालिक अविनाश पॉल ने बीएमसी के एम (वेस्ट) वॉर्ड को पत्र लिखकर एवं उचित शुल्क भुगतान कर काटने की इजाजत मांगी थी, लेकिन बीएमसी ने न तो पेड़ काटा और न ही उसे काटने की अनुमति दी। बीएमसी के खिलाफ अब हम लोग कुर्ला कोर्ट में आवेदन करेंगे।

वीडियो के लिए यहां क्लिक करें

Related posts

आयकर विभाग ने तमिलनाडु के नामक्कल में कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी की

Trinath Mishra

बेटी के शव को घर ले जाने के लिए मांगनी पड़ी भीख, अस्पताल ने झाड़ा पल्ला

bharatkhabar

आजतक का दावा नहीं फहरा जम्मू कश्मीर में लाल चौक पर तिरंगा

Ravi Kumar