Breaking News उत्तराखंड देश बिज़नेस

ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल का रहा मिलाजुला असर, यात्रियों को करना पड़ा असुविधा का सामना

Hadtal strike dharna pradarshan ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल का रहा मिलाजुला असर, यात्रियों को करना पड़ा असुविधा का सामना

देहरादून। मोटर वाहन नियमों में बदलाव के बाद फाइन में हुई को लेकर उत्तराखंड परिहवन महासंघ की राज्यवार हड़ताल मिलाजुला असर देखने को मिला। बुधवार को हुई इस हड़ताल के बाद राज्य भर में यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि देहरादून में कुछ व्यावसायिक वाहन चल रहे थे, फिर भी ऋषिकेश और कई अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में, हड़ताल पूरी तरह से लागू थी।

उत्तराखंड परिहवन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा, ऋषिकेश में हमारी हड़ताल पूरी तरह से सफल रही। बुधवार को कोई भी व्यावसायिक वाहन संचालित नहीं हुआ। इसी तरह, उत्तरकाशी, टिहरी और चमोली जैसे जिलों में कोई वाणिज्यिक वाहन नहीं चला। देहरादून में, कुछ यूनियन सदस्यों के वाहनों का परिचालन हुआ।

सुधीर ने आगामी रणनीति के बारे में कहा कि, ‘अब तक हमें कैबिनेट के फैसले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कैबिनेट के निर्णय के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद, हम आगे की योजनाएँ बनाएंगे।’ बता दें कि मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत की गई फाइन में बढ़ोतरी के खिलाफ, उत्तराखंड परिवाहन महासंघ ने राज्य के सभी परिवहन संघों से विरोध के निशान के रूप में एक दिन में अपने वाणिज्यिक वाहनों का संचालन नहीं करने का आह्वान किया था।

Related posts

स्वास्थ्य कवरेज योजनाओं का दायरा व्यापक होना चाहिएः वेंकैया नायडू

rituraj

साल का पहला चंद्र ग्रहण: 176 साल बाद बन रहा है पुष्य नक्षत्र का विशेष संयोग

Breaking News

शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच हुई गोपनीय बैठक

bharatkhabar