Breaking News featured राज्य

कर्नाटक की रैली में बुरे फंसे अमित शाह, ट्रांसलेटर ने कहा- मोदी देश को बर्बाद कर देंगे

amit shah in meerut कर्नाटक की रैली में बुरे फंसे अमित शाह, ट्रांसलेटर ने कहा- मोदी देश को बर्बाद कर देंगे

कर्नाटक चुनाव के चलते अमित शाह ताबड़ तोड़ रैलियां कर रहे हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस ने लिंगायत कार्ट खेलकर बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है, और अब हिंदी कन्नड़ ट्रांसलेट कने वाले नेता ने बीजेपी अध्यक्षअमित शाह के भाषण को गलत ट्रांसलेट करके पार्टी के सामने एक और मुीबत खड़ी कर दी है।

 

amit shah in meerut कर्नाटक की रैली में बुरे फंसे अमित शाह, ट्रांसलेटर ने कहा- मोदी देश को बर्बाद कर देंगे

 

यह मामला बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की दवानागिरी की रैली का है। जहां अमित शाह ने सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “सिद्धारमैया सरकार कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती। आप मोदी जी पर विश्वास करके येदुरप्पा को वोट दीजिये। हम कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाकर दिखाएंगे।”

 

लेकिन अमित शाह के इस बयान की किरकिरी तब हुई जब धारवाड़ से बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी ने इसे कन्नड़ में गलत ट्रांसलेट कर दिया। उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। वो देश को बर्बाद कर देंगे। आप उन्हें वोट दीजिये।”

 

गौरतलब है कि इससे पहले एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेस सरकार पर हमला करने में इतने मग्न हो गए थे कि भूतकाल में कर्नाटक की सत्ता में रही येदुरप्पा सरकार को भी लपेटे में ले लिया था और येदुरप्पा को नंबर वन भ्रष्टाचारी बोल दिया था। जबकि येदुरप्पा उस वक्त उनके बगल में ही बैठे थे।

Related posts

बीजेपी है मुर्खों और डरपोको की सरकार: राज ठाकरे

Breaking News

यूपी: 21 लाख राज्यकर्मचारियों का डीए बढ़ा

bharatkhabar

गर्मी का प्रकोप: चेन्नई में पानी के बिना लोग बेहाल

bharatkhabar