Breaking News दुनिया

नेपाल में ट्रांसजेंडर महिला ने रचाई अपने से 18 साल छोटे युवक से शादी

Transgender couple नेपाल में ट्रांसजेंडर महिला ने रचाई अपने से 18 साल छोटे युवक से शादी

काठमांडु। ट्रांसजेंडर की शादी के बारे में सुनते ही लोगों के दिमाग में गलत बात उतपन्न होने लगते है। इसी शादी से जुड़ा एक मामला नेपाल से सामने आया है, जहां एक 22 साल के युवक ने 40 साल की ट्रांसजेंडर महिला से शादी रचाई है। बता दें कि नेपाल के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी ट्रांसजेंडर के साथ किसी युवक ने शादी रचाई है। नेपाल के छोटे से गांव में पैदा हुई 40 साल की ट्रांसजेंडर महिला मोनिका शाही नाथ ने अपने से 18 साल छोटे एक युवक के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी रचाई थी, लेकिन इनकी इस शादी को कानूनी मान्यता नहीं मिली थी।Transgender couple नेपाल में ट्रांसजेंडर महिला ने रचाई अपने से 18 साल छोटे युवक से शादी

दरअसल नेपाल में ट्रांसजेंडरों की शादी से जुड़ा कोई कानून नहीं हैं, इसके चलते इनकी शादी को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं हुई थी। हालांकि मोनिका की शादी को कानूनी मान्यता देने के लिए खुद ड्रिस्ट्रिक ऑफिशिसल्स ने मैरिज सर्टिफिकेट जारी किया और मोनिका को फोर्म में तीसरी कैटेगरी के तौर पर दर्शाया गया। अगर मोनिका की बाद करें तो मोनिका का जन्म पश्चिमी नेपाल के एक छोटे से गांव में मनोज नाम के लड़के के रूप में हुआ था, लेकिन उन्हें बचपन से ही उनके अंदर महिलाओं की तरह रहने की इच्छा उतपन्न होती थी।

ट्रांसजेंडर को लेकर मोनिका बताती है कि वो स्कूल में भी हमेशा लड़कियों के साथ बैठती थी और उन्ही की तरह कपड़े पहनकर घूमना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी इन इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपनी बहन के कपड़े तक चुरा लेती थी और कई दिनों तक घर से दूर लड़कियों की तरह घुमती थी।

मोनिका ने कहा कि नेपाल में ट्रांसजेंडर को पहचान देने के लिए कोई कानून नहीं है,जिसके चलते आज भी कई लोगों को अपनी पहचान के लिए जूझना पड़ता है। बता दें कि मोनिका नेपाल की पहली ट्रांसजेंडर महिला हैं, जिन्हे पासपोर्ट में भी तीसरी कैटेगरी के रूप में रखा गया है। मोनिका ने इस साल मई महिने में 22 साल के रमेश से शादी रचाई थी। वहीं लड़के के माता-पिता ने भी उन्हें अपनी फैमिली जगह दे दी है।

 

Related posts

यूपी चुनाव तीसरा चरणः 62 प्रतिशत लोगाें ने किया मत का प्रयोग

Rahul srivastava

शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे सीएम योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Aditya Mishra

विवादों के घेरे में नए थलसेना अध्यक्ष, कांग्रेस ने वरिष्ठता को लेकर उठाए सवाल

shipra saxena