Breaking News featured देश धर्म

‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के लिये रेल मंत्रालय से जल्द मिलेंगीं ट्रेनें: मनीष सिसोदिया

delhi,annual income fees,child education,manish sisodia, delhi government

नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के लिए ट्रेनें बहुत जल्द उपलब्ध करा दी जाएंगी।

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्रेन की अनुपलब्धता के कारण योजना को अस्थायी रूप से स्थगित करने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि इस योजना के तहत आम आदमी पार्टी (आप) सरकार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर भेजती है, ट्रेनों की अनुपलब्धता के कारण अस्थायी रूप से इस योजना पर रोक लगा दी गई थी।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री की तीर्थ यात्रा पर मुझे बहुत जल्द ट्रेन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार को 30,000 वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थयात्रा के लिए और अधिक ट्रेनें मिलने की उम्मीद है, जिनका रेल आरक्षण योजनाबद्ध तरीके से किया गया है।

Related posts

दिल्ली: मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स की नई प्रधानाचार्य बनाई गई हरजिंदर कौर

Saurabh

अम्मा के जन्मदिन को तमिलनाडू में अनोखे ढंग से मनाया, बच्चों को पहनाई गई सोने की अंगुठियां

Rani Naqvi

दिल्ली: कोरोना की नई गाइडलाइ जारी, शादी, अंतिम संस्कार नहीं जुट पाएंगे ज्यादा लोग

Saurabh