featured देश

दिनदहाड़े ट्रेन में लूटपाट, पुलिस मामले की जांच में जुटी

rail 1 दिनदहाड़े ट्रेन में लूटपाट, पुलिस मामले की जांच में जुटी

दिल्ली। दिल्ली में अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। आए दिन दिल्ली में अपराध के नए नए किस्से सुनने को मिलते ही रहते हैं। वही दिल्ली में अपराधियों के हौसले किस हद तक बुलंद हो गए हैं इसकी बानगी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देखी गई। यहा दिल्ली से बिहार जाने वाली बिहार-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में कुछ हथियार बंद लुटेरे घुस गए। और यात्रियों के साथ मारपीट करने लग गए। अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पूरा मामला प्लेटफॉर्म नंबर 15 की है। जानकारी के अनुसार चढ़ती ट्रेन में लुटेरे चढ़ गए और यात्रियों से मारपीट करने के बाद अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

rail 1 दिनदहाड़े ट्रेन में लूटपाट, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जैसे ही अपराधी अपने गंदे मनसूबे के साथ ट्रेन में चढ़े तभी हड़कंप मच गया। ऐसे में घटना के बाद पीड़ित यात्रियों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ितों का कहना है कि दोपहर करीब ढ़ाई बजे नई दिल्ली से बिहार जा रही संपर्क क्रांति में कुछ लुटेरे चढ़ गए। और हथियारों के बल से उन्होंने यात्रियों को धमकाया और मारपीट की। ऐसे में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और गाजियाबाद स्टेशन से वह फरार हो गए। वही दूसरी तरफ जीआरपी और आरपीएफ अफसरों ने यह घटना दिल्ली के बाहन होने की बात कही है। जबकि पीड़ितों का कहना है कि यह घटना वीआईपी स्टेशन नई दिल्ली में हुई है।

वही पीड़ितों ने इस बात की सूचना जीआरपी को दी जिसके बाद ट्रेन के टुंडला पर रुकवाया गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और स्टेशन में लगे सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है।

Related posts

जानिए कार्यकाल खत्म होने के बाद कहां रहेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

Srishti vishwakarma

अखिलेश ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा यूपी की नहीं कर रही मदद

shipra saxena

कांग्रेस-आरजेडी उपचुनाव को लेकर बनी सहमती,भभुआ सीट कांग्रेस को सौंपी

Vijay Shrer