featured Breaking News देश

कोहरे ने मचाया कोहराम, 35 ट्रेनें लेट, फ्लाइट पर पड़ा असर

kohara कोहरे ने मचाया कोहराम, 35 ट्रेनें लेट, फ्लाइट पर पड़ा असर

नई दिल्ली। दिल्ली में ठंड से थोड़ी राहत तो मिल रही है पर कोहरे ने आफत मचा रखी है।लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।विजिबिलिटि कम होने के चलते 35 ट्रेनें लेट चल रहीं हैं और 10 ट्रेन लेट हो गईं हैं। कोहरे से ऐसा कोहराम मचा है कि तीन ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है।

 

kohara कोहरे ने मचाया कोहराम, 35 ट्रेनें लेट, फ्लाइट पर पड़ा असर

कोहरे के असर से सिर्फ ट्रेन नहीं बल्कि फ्लाइटस पर भी असर पड़ा है और 20 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। दूर तक दिखाई ना देने की वजह से फ्लाइट के संचालन में परेशानी हो रही है।सुबह सा़ढ़े सात बजे से लेकर 9 बजे तक 20 फ्लाइटों का रूट डायवर्ट किया गया।

कोहरे के चलते दिल्ली में प्रदूषण भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है।इसके चलते सबसे ज्यादा असर गाजियाबाद पर पड़ा है।गाजियाबाद को सबसे प्रदूषित शहर में से एक पाया गया है।शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम 22 डिग्री था।

Related posts

‘चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ेगा महंगा’

Rahul srivastava

सपा सांसद ने किया तालिबान का समर्थन, केशव प्रसाद मौर्या बोले इमरान खान और सपा नेता में अंतर नहीं, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

बाढ़ के कहर से सहम उठा बिहार, 25 लोगों की मौत, राहत का कार्य जारी

bharatkhabar