featured देश

ट्रेन हादसा: पटरी से उतरी गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, 9 की मौत 45 घायल

guwahati bikaner express derails ani2 1642076017 696x392 1 ट्रेन हादसा: पटरी से उतरी गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, 9 की मौत 45 घायल

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कल यानी गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत और 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस ट्रेन में कुल 24 बोगियां थीं जिनमें से करीब 12 बोगियां प्रभावित हो गई हैं। ट्रेन हादसा कल शाम 5 बजे हुआ।

जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में 40 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं और सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए। यह ट्रेन बिहार के पटना से असम के गुवाहाटी की ओर जा रही थी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है। इसके अलावा कई और नेताओं ने घटना पर प्रतिक्रिया दी।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

वही रेलवे के मुताबिक घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। 03612731622 और 03612731623 इसके साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 8134054999 जारी कर दिया है जानकारी के मुताबिक कई लोग अभी भी ट्रेन में फंसे हुए हैं जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री के मुताबिक एक झटका लगने के साथ ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई, जिससे कई लोग हताहत हुए हैं। 

‘सभी वरिष्ठ राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं’

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मैनागुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के साथ हुए दुखद हादसे से गहरा झटका लगा। राज्य सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारी, डीएम, एसपी, आईजी उत्तर बंगाल राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जो भी घायल हैं, उन्हें जल्द से जल्द चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।” ममता ने कहा कि वे खुद राज्य के मुख्यालय से घटना पर नजर रख रही हैं।

Related posts

‘मैग्नीफिसेन्ट एमपी- 2019’ निवेश सम्मेलन पर विजयवर्गीय ने दी कमलनाथ को शुभकामनाएं

Trinath Mishra

महबूबा ने जम्मू एवं कश्मीर में उजाला योजना का शुभारंभ किया

bharatkhabar

CCI ने Amazon पर लगाया 200 करोड़ का जुर्माना, फ्यूचर कूपन में निवेश की मंजूरी रद्द

Saurabh