featured देश राज्य

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी चर्चित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज

manmohan पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी चर्चित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी चर्चित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। मनमोहन सिंह बने अनुपम खेर के किरदार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। अब तक यूट्यूब पर ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर को 51 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इसके साथ ही फिल्म को लेकर मीम्स भी बनने लगे है। यह फिल्म लेखक संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है। इसमें यूपीए सरकार के कार्यकाल को पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म में संजय बारू का किरदार अभिनेता अक्षय खन्ना निभा रहे हैं। ट्रेलर के साथ ही दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म में मनमोहन सिंह बने अनुपम खेर पर ट्विटर पर जमकर मीम्स बन रहे हैं।

manmohan पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी चर्चित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज

सोशल मीडिया यूजर्स न्यू ईयर की पार्टी से लेकर गर्लफ्रेंड-व्बॉयफ्रेंड के प्यार से जोड़कर ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को जमकर ट्रेलर कर रहे हैं और मीम्स भी बन रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने तो ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर को शराब की पार्टी से भी जोड़कर ट्रोल किया है। अनुपम खेर की फोटो के साथ किसी ने लिखा कि जब आपका पार्टनर बोले मुझे ब्रेकअप करना है, तो वहीं फिल्म में राहुल गांधी का किरदार कर रहे अर्जुन माथूर की तस्वीर पर भी माजकिया अंदाज में कमेंट किए गए हैं। वहीं ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की ट्रेलर लॉन्चिंग में अनुपम खेर ने बताया- ‘मेरे पास जब इस फिल्म का प्रस्ताव आया तो मैं इसे कतई करने के मूड में नहीं था। मुझे लग रहा था कि ये एक सियासी फिल्म होगी और इसे करना मेरे लिए उचित नहीं होगा। फिर फिल्म के निर्माताओं में से कुछ लोग मुझसे मिलने आए और मुझसे इसे पढ़ने को बोला।’

अनुपम खेर आगे कहते हैं-‘ एक दिन मैं टेलीविजन देख रहा था और मुझे मनमोहन सिंह जी किसी कार्यक्रम में दिखाई दिए। मुझे ख्याल आया कि क्या मैं इनकी तरह चल सकता हूं। तो मैंने अपने घर में ही उनकी तरह चलने की कोशिश की और मेरी ये कोशिश बहुत खराब थी। बस यही चुनौती मेरे मन पर असर कर गई और मैंने ये फिल्म एक चुनौती के तौर पर स्वीकर की।आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कार्यकाल काफी विवादित और भ्रष्टाचारों से भरा रहा है। साथ ही मनमोहन सिंह को एक घटनाक्रम के द्वारा प्रधानमंत्री की कुर्सी पर भेजा गया। उनका कार्यकाल साल 2004 से लेकर 2014 तक रहा था। उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री यूपीए 1 और 2 का नेतृत्व किया था।

Related posts

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर

Shailendra Singh

पीएम मोदी और मैक्रों वाराणासी पहुंचे, दोनो नेताओं ने किया सॉलर हाउस का उद्घाटन

Vijay Shrer

पीएम मोदी की केरल में रैली, दे सकतें हैं उरी आतंकी हमले पर बयान

shipra saxena