Breaking News featured धर्म यूपी

माघी पूर्णिमा के लिए ट्रैफिक सिस्टम तैयार, भक्तों को नहीं होगी दिक्कत

माघी पूर्णिमा के लिए ट्रैफिक सिस्टम तैयार, भक्तों को नहीं होगी दिक्कत

प्रयागराज: माघी पूर्णिमा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। 27 फरवरी को संगम भारी संख्या में भक्त स्नान करेंगे। मेला क्षेत्र में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन में हर तरह की तैयारी की है।

बदलेगा संगम क्षेत्र का ट्रैफिक

माघ मेला के चलते ट्रैफिक नियम में भी कई बदलाव किए जाएंगे। इससे आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। यातायात डायवर्जन और पार्किंग जैसी सुविधाओं के लिए अधिकारियों की बैठक भी की गई।

26 फरवरी की सुबह से बदलेंगे नियम

माघी पूर्णिमा के चलते 26 फरवरी सुबह 10:00 बजे से 28 फरवरी रात 10:00 बजे तक के लिए नया ट्रैफिक नियम बनाया गया है। जरूरी वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संगम मेला क्षेत्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

पार्किंग के लिए सभी श्रद्धालुओं के वाहन वार्ड नंबर 17, पांटून पुल वर्कशॉप के समीप, गल्ला मंडी, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने और इसके अलावा अन्य कुछ जगहों पर वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है।

इस तरह होगा वाहनों का डायवर्जन

पार्किंग और प्रतिबंधित क्षेत्र के अलावा कई रास्तों पर वाहनों का डायवर्जन भी किया जाएगा। मिर्जापुर रीवा की ओर से आने वाले सभी वाहन लेप्रोसी चौराहे के बगल पाक होंगे। जौनपुर-वाराणसी की तरफ से आने वाले सभी वाहन चीनी मिल पार्किंग में रोके जाएंगे।

कानपुर की ओर से आने वाले वाहन सीएमपी डिग्री कॉलेज और केपी इंटर कॉलेज में पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। इसके साथ ही लखनऊ से आने वाले सभी वाहनों को कर्नलगंज इंटर कॉलेज एवं बक्शी बांध के आसपास खड़ा किया जाएगा।

Related posts

बुराड़ी कांड में एक नया खुलासा: तीसरे भाई ने खोला 11 पाइपों का राज

mohini kushwaha

सरकार हुई सख्त, जांच पूरी होने तक उरी के ब्रिगेड कमांडर को पद से हटाया

shipra saxena

सुलतानपुर लोकसभा की वर्तमान परिस्थियों में कौन हो रहा फिट? मेनका गांधी, चंद्रभद्र सिंह या फिर डॉ. संजय सिहं होंगे सुपरहिट?

bharatkhabar