September 30, 2023 7:05 pm
featured यूपी

सुरक्षा व स्वाभिमान के लिए एक जुट हुये व्यापारी,कही यह बात

आदर्श व्यापारी एसोसिएशन सुरक्षा व स्वाभिमान के लिए एक जुट हुये व्यापारी,कही यह बात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों की एक बैठक शनिवार को अलीगंज स्थित पुरनिया चौराहे पर आयोजित हुयी। बैठक में राजनीतिक भागीदारी को लेकर व्यापारियों ने चर्चा की। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की यह महत्वपूर्ण बैठक स्वर्णकार लक्ष्मण वर्मा के नेतृत्व  संपन्न हुयी।

इस अवसर पर व्यापारियों की राजनीतिक भागीदारी तथा आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में व्यापारियों की हिस्सेदारी एवं भागीदारी पर चर्चा हुई।

बैठक में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी बाबू जगजीवन राम उपस्थित रहे। बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा एकमत से व्यापारी समाज के उत्पीड़न  की बात उठाई गई एवं यह आश्वस्त किया गया कि जो भी राजनीतिक पार्टी व्यापारियों को 2022 के चुनाव में हिस्सेदारी देगी, समस्त व्यापारी समाज एकजुट होकर उस को जिताने का कार्य करेगा, इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी बाबू जगजीवन राम ने व्यापारियों को यह आश्वस्त किया की उनके द्वारा व्यापारी समाज की आवाज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाई जाएगी।

Related posts

राफेल को सामान मुहैया कराने वाली कंपनी गोवा में लगाए कारखाना: पर्रिकर

Rahul srivastava

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक खत्म, 27 नवंबर को फिर होगी मीटिंग, आगे की रणनीति पर होगा फैसला

Saurabh

बिकरू कांड: खुशी दुबे की हालत गंभीर, भाजपा MLC ने रिहाई के लिए लिखा पत्र    

Shailendra Singh