featured यूपी

आंशिक लॉकडाउन से लखनऊ के व्यापारियों में गुस्सा, ऐसे जताया विरोध

आंशिक लॉकडाउन से लखनऊ के व्यापारियों में गुस्सा, ऐसे जताया विरोध

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लगभग एक माह से जारी आंशिक कोरोना कर्फ्यू से व्यापारी परेशान हो रहे हैं। अब व्यापारी इसका विरोध करने लगे हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सोमवार को राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र में देखने को मिला।

व्यापारियों ने बजाई थाली

राजाजीपुरम में व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोलकर आंशिक लॉकडाउन का विरोध किया। साथ ही कई व्यापारियों ने सड़कों पर निकलकर थाली बजाई व इस आंशिक लॉकडाउन का जमकर विरोध किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। साथ ही खुली हुई दुकानों को बंद भी करवाया।

आर्थिक तंगी से झूझ रहा व्यापारी

राजाजीपुरम व्यापार मंडल के अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता ने बताया कि, लगभग एक माह से ज्यादा हो गया, बाजार व दुकानें बंद हैं। व्यापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। सरकार कोरोना के आंकड़े दिखाकर बाजार नहीं खुलने दे रही है। हमने थाली बजाकर सरकार को आकर्षित किया, जिससे सरकार हमारी मजबूरियों को समझे और हमें व्यापार करने दे। आज व्यापारियों की स्थिति बद से बद्दतर है।

उन्होंने कहा कि, व्यापार के अलावा जीवनी चलाने के लिए हमारे पास कोई साधन नहीं है। हमने आंशिक कर्फ्यू से पहले ही दुकानें बंद कर दी थीं। अब कर्फ्यू बढ़ता जा रहा है और हमारी दिक्कतें भी बढ़ रही हैं। सरकार का ध्यान पाने और अपनी समस्या को अवगत कराने के लिए ही हमने थाली बजाई है।

इन मांगों को लेकर भी दे रहे धरना

उधर, लखनऊ व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष संजय गुप्‍ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में विभिन्न मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। व्‍यापारियों की मांगों में 12 माह के लिए विद्युत कनेक्शन के सभी चार्ज समाप्त करने, एक साल के लिए कमर्शियल हाउस टैक्स माफ किए जाने, व्यापारियों को वित्तीय सहायता देने और आसानी से लोन उपलब्ध कराने की मांग शामिल है। उन्‍होंने कहा कि, व्यापारी अपने घर से ही धरना देकर सरकार से व्यापारियों की सहायता करने की मांग कर रहे हैं।

Related posts

यूपी पंचायत चुनाव की फाइनल वोटर लिस्ट जारी, जानें कैसे होंगे चुनाव

Aman Sharma

योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरु, सीएम रावत ने पीएम मोदी का किया आभार व्यक्त

Aman Sharma

‘आप’ सरकार ने दिया स्कूलों को निर्देश, मीडिया तक पहले न पहुंचे कोई अप्रिय घटना की खबर

mahesh yadav