featured यूपी

प्रयागराज: AAP सांसद संजय सिंह ने सीएम योगी से हाथ जोड़कर कहा धर्म को बख्श दो, पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज: AAP सांसद संजय सिंह ने सीएम योगी से हाथ जोड़कर कहा धर्म को तो बख्श दो, पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह यूपी सरकार पर लगातार हमलावर है। वह हर दिन सबूतों के साथ यूपी की बीजेपी सरकार पर हमला करते है और भ्रष्टाचार उजागर करने का दावा भी करते है। आज संजय सिंह ने सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देकर यूपी सरकार पर आरोप लगाया कि 2019 में कुंभ मेले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया।

संजय सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि कुंभ मेले के आयोजन में 2700 करोड़ रुपए आवंटित थे। इसके बाद भी अनियमितता की गई। संजय सिंह ने दावा किया कि ऑडिट में यह बात सामने आई है कि कुंभ आयोजन में 32 ट्रैक्टर खरीदे गए। उन ट्रैक्टरों पर स्कूटर और मोपेड के नंबर है।

संजय सिंह ने कहा चाहे भगवान राम का मंदिर हो या कुंभ का मेला बीजेपी भ्रष्टाचारा का कोई अवसर नहीं छोड़ती है। संजय सिंह ने कहा मैं सीएम योगी से मांग करता हूं कि धर्म को बख्श दो। राम मंदिर के नाम पर चंदा चोरी करते हो। जनता आपको देख रही है। यूपी की जनता आपको 2022 में जवाब देगी।

नियंत्रक महालेखापरीक्षक की ऑडिट रिपोर्ट में उठे सवाल
  • कुंभ-2019 में करोड़ों रुपए का अपव्यय किया गया
  • बेहतर योजना के अभाव में करोड़ों रुपए बर्बाद किए ग
  • बिना वित्तीय स्वीकृति के मनमाने ढंग से काम कराए गए
  • एक ही काम का अलग-अलग रेट से भुगतान किया गया
  • दर्जनों कामों में मानक से अधिक रुपए खर्च किए गए
  • मेला प्राधिकरण किसी खर्च का ब्योरा नहीं दे पाया
  • शौचालय निर्माण में ठेकेदारों को अधिक भुगतान किया
  • प्रचार-प्रसार के लिए मानक से दोगुना खर्च किया गया, बाइक
  • कार के नाम पर ट्रैक्टरों के पंजीकरण किए गए
  • चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम के खिलाफ काम
  • सफाई कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा मारा गया

Related posts

UP: अपर मुख्‍य सचिव सूचना बोले- कोरोना के एक्टिव केस 68 फीसदी घटे     

Shailendra Singh

गुजरात निकाय चुनाव: बीजेपी की बल्ले-बल्ले, आप ने कांग्रेस का बिगाड़ा खेल

Yashodhara Virodai

आइए जानें कल्याण सिंह की किसान दृष्टि, किसान उठेगा तो गांव उठेगा

Shailendra Singh