featured Breaking News देश

किसान बिल के विरोध में इंडिया गेट पर ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

किसान बिल

देशभर में किसान बिल का अलग अलग जगह पर अभी भी विरोध जारी हैं। आज यानि सोमवार को कांग्रेस भी किसान बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। किसान बिल के विरोध में सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने इंडिया गेट के सामने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। आग को बुझाकर ट्रैक्टर को वहां से हटा दिया गया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह 7.15 से 7.30 के बीच करीब 15 से 20 की संख्या में कुछ लोग कृषि बिल का विरोध इंडिया गेट पर किया। जो अपने साथ एक पुराना ट्रैक्टर लेकर आए थे।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

कृषि बिल का विरोध करते हुए उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगाई उसके बाद जमकर नारेबाजी की। पुलिस के मुताबिक इस दौरान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। दमकल विभाग ने ट्रैक्टर की आग बुझाई, अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं। पुलिस उन लोगो की तलाश में जुटी हुई हैं जो इस कृत्य में शामिल थे। बता दें कि देश में अलग अलग जगहों पर किसान बिल के विरोध में किसान प्रदर्शन किए जा रहे है।

राष्ट्रपति ने दी तीनो बिलो को मंजूरी

रविवार को भी देश के कई हिस्सों में किसानों और राजनीतिक दलों ने किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किए। बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को 3 कृषि विधेयकों को मंजूरी दी। गजट अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति ने 3 विधेयकों को मंजूरी दी हैं। इनमे पहला विधेयक- किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020, दूसरा- किसान (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) मूल्‍य आश्‍वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और तीसरा- आवश्‍यक वस्‍तु (संशोधन) विधेयक, 2020 हैं।

बता दें कि किसान उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020 का उद्देश्य विभिन्न राज्य विधानसभाओं द्वारा गठित कृषि उपज विपणन समितियों (एपीएमसी) द्वारा विनियमित मंडियों के बाहर कृषि उपज की बिक्री की अनुमति देना हैं।

कृषि बिलों के विरोध में सड़को पर उतरे किसान

Related posts

रणनीति: यूपी में कोविड की तीसरी लहर, बच्चों पर नहीं बरसेगा कहर

sushil kumar

गुजरात चुनाव : BJP ने जारी किया घोषणापत्र , यहां देखें पूरी लिस्ट

Rahul

योगी सरकार के 6 माह पूरे, पिछली सरकारों की नाकामी पर किया श्वेतपत्र जारी

piyush shukla