Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड में ट्रैकिंग को मिलेगा बढ़ावा, आसानी से मिल सकेगी NOC

उत्तराखंड में ट्रैकिंग

देहरादून: उत्तराखंड में ट्रैकिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयास कर रही हैं. NOC को लेकर पेश आने वाली दिक्कतों को दूर किया जायेगा. इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया जायेगा. सरकार इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम तैयार करने पर काम कर रही हैं. वन विभाग के साथ मिल कर पूरी पॉलिसी तैयार की जायेगी. इसमें इंडियन माउंटेनिंग फाउंडेशन, एडवेंचर टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एडवेंचर टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अहम सुझाव लिए जाएंगे.

ट्रैकिंग सेक्टर को सुधारा जायेगा

अभी राज्य में ट्रैकिंग सेक्टर पूरी तरह अव्यवस्थित हैं. ट्रैकिंग के लिए आने वाले एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े पर्यटकों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. वन क्षेत्र में ट्रैकिंग के लिए वन विभाग से मंजूरी लेने के साथ ही शुल्क जमा कराने को धक्के खाने पड़ते हैं.

पर्यटकों को मिलेगी सुविधा

टैंट, टूरिस्ट गाइड समेत तमाम व्यवस्थाओं के लिए भटकना होता हैं. इन तमाम दिक्कतों को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से हल किए जाने का प्रयास किया जा रहा हैं. इसके लिए अगले सप्ताह प्रमुख सचिव वन की अध्यक्षता में एक अहम बैठक होने जा रही हैं. इसमें एडवेंचर टूरिज्म सेक्टर से जुड़ी एजेंसियां भी भाग लेंगी. प्लान इस तरह का तैयार किया जायेगा. ताकि पर्यटकों को सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकें.

उत्तराखंड में 2021 में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के लिए 38वें राष्ट्रीय खेल सचिवालय का सीएम रावत ने उद्घाटन

Related posts

Karnataka Assembly Election 2023: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

Rahul

मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, 1 करोड़ कैश ,वन्य जीवों की खालें बरामद

shipra saxena

जम्मू-कश्मीर में बोले अमित शाह- कश्मीर की शांति में कोई खलल नहीं डाल सकता, आज युवा रोजगार की बात कर रहा है

Saurabh