पर्यटन

ट्रैकिंग का शौक है तो मुन्सयारी घूमना होगा सबसे बेस्ट

munsyari ट्रैकिंग का शौक है तो मुन्सयारी घूमना होगा सबसे बेस्ट

देहरादून। उत्तराखंड में बहुत सी ऐसी जगह हैं जो आपको घूमने के लिए मजबूर कर देंगी। इन्हीं खूबसूरत जगहों में से एक हैं मुन्सयारी। मुन्सयारी एक पर्वतिय स्थल है। ये उत्तराखंड में जिला पिथौरागढ़ का सीमांत क्षेत्र है जो एक तरफ तिब्बत सीमा और दूसरी ओर नेपाल सीमा से लगा हुआ है। मुनस्यारी चारों तरफ पर्वतों से घिरा हुआ है।

 

munsyari ट्रैकिंग का शौक है तो मुन्सयारी घूमना होगा सबसे बेस्ट

वैसे तो मुनस्‍यारी का मौसम पूरे साल भर खुशनुमा रहता है किन्‍तु अप्रैल से मई और सितम्‍बर से नवम्‍बर तक भ्रमण योग्‍य है। मुनस्‍यारी में वर्ष के चारों ऋतुओं का आनन्‍द लिया जा सकता है। बसंत ऋतु में यहां की छटा देखने लायक होती है। जून और जुलाई में यहां काफी बारिश होती है जिससे कभी-कभी रास्‍ते ब्‍लॉक हो जाते हैं। नवम्‍बर से फरवरी तक बर्फ-बारी का मजा ले सकते है।

आपको ट्रेकिंग का पसंद है तो यहां रेंज के इंटीर‍ियर में आपका यह शौक भी पूरा होगा। मुनस्यारी बाइकिंग क्लब्स के लिए भी पॉपुलर है। यहां जाने का बेस्ट टाइम जुलाई से नवंबर का है।सीजन गर्मी का हो या फिर सर्दियों का, सैलानी यहां आकर खुद को तरोताजा महसूस करते हैं। आलम ये है कि हिमालय की गोद में बसे इस छोटे से इलाके में सर्दियों में भी जमकर पर्यटकों का तांता लगा है।

Related posts

जलागम प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर पर्यटन को नई दिशा देने की कवायद

piyush shukla

पीएम बोले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को तह-ए-दिल से सलाम

bharatkhabar

उत्तराखंडःनंदा देवी पर्वत पर ‘खोये डियोएक्‍टिव प्‍लूटोनियम मिशन’ पर बनेगी हॉलीवुड फिल्म

mahesh yadav