उत्तराखंड

500-1000 के नोट बंद होने से मसूरी में सैलानियों की बढ़ी परेशानियों

asoori 500-1000 के नोट बंद होने से मसूरी में सैलानियों की बढ़ी परेशानियों

उत्तराखण्ड। केंद्र सरकार के मंगलवार रात से पांच सौ और एक हजार के नोट बंद करने के बाद से मसूरी, नैनाताल घूमने आये सैलानी भी सकते में आ गए हैं। लोग घूमने के लिए 5-6 दिन के टूर पर आए थे उनकों अपना प्लान बीच में ही कैंसिल करके वापस जाने की हालत आ गई है। मसूरी में बड़ी तादाद में लोग घूमने के लिए आते हैं ऐसे में उनके सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

asoori

मंगलवार को मोदी के 500-1000 के नोट पर बैन लगाते ही पूरे देश के साथ मसूरी में भी अफरातफरी का माहौल बन गया। घूमने आए लोगों द्वारा होटल में 500-1000 के नोट न लेने के बाद उन्हें अपनी यात्रा को रोकना पड़ा। गौरतलब है कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले का कुछ लोगों ने सोशल नेटवर्किंग पर सपोर्ट किया है तो दूसरी तरफ कुछ राजनीतिक पार्टियों और लोगों ने इस फैसले को गलत बताया है।

Related posts

उत्तराखंड: नई आबकारी नीति को मिली कैबिनेट की मंजूरी

Pradeep sharma

स्वास्थय सुविधाओं को तरसा अल्मोड़ा का मेडिकल काॅलेज, आज भी है अधूरा 

Rahul

रुड़की: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, शातिर लुटेरा गिरफ्तार

pratiyush chaubey