Breaking News यूपी

लखनऊ में आज से शुरू होगा पर्यटन, इन स्थलों का खुलेगा ताला

लखनऊ में आज से शुरू होगा पर्यटन, इन स्थलों का खुलेगा ताला

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की दर खत्म होने के साथ-साथ अब धीरे-धीरे सब सामान्य होने लगा है। इसी के चलते लखनऊ के पर्यटन स्थल बुधवार से खोल दिए जाएंगे। इस दौरान सभी नियमों का विशेष पालन करना होगा।

इन जगहों पर घूम सकेंगे पर्यटक

राजधानी लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, सतखंडा, रेजिडेंसी, पिक्चर गैलरी जैसी कई जगहें हैं, जहां भारी संख्या में लोग छुट्टियां बिताने आते हैं। 16 जून से यह सभी पर्यटन स्थल खोल दिए जाएंगे। हालांकि महामारी खत्म होने के बाद भी सारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रखा गया है। बड़ा इमामबाड़ा परिसर में दर्शकों की संख्या ज्यादा होती है, इसीलिए यहां विशेष ध्यान रखने की बात कही गई है।

इन नियमों का करना होगा पालन

शहर के पर्यटन स्थल में घूमने जाने वाले सभी लोगों को कुछ निश्चित नियमों का पालन करना होगा। जिसमें ग्रुप फोटो खिंचवाने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी, पर्यटन स्थल पर प्रवेश और निकासी का अलग अलग रास्ता होगा। लाइन में उचित दूरी पर खड़े होकर ही प्रवेश दिया जाएगा। सभी लोग मास्क लगाकर अंदर जाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। एक बार में 100 लोगों को ही प्रवेश करने की इजाजत होगी, इस दौरान थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन से भी उन्हें गुजर ना होगा। आने वाले पर्यटकों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के टिकट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

Related posts

फ्लोरिडा के नाइटक्लब में गोलीबारी, 2 की मौत

bharatkhabar

यूपी के प्रतापगढ़ में एक बड़ा हादसा, ट्रक और स्कॉर्पियो में टक्कर, 9 लोगों की मौत

Rani Naqvi

लुधियाना नगर निगम के लिए 24 फरवरी को होगा मतदान, 27 फरवरी को आएंगे नतीजे

Breaking News