featured Breaking News देश वायरल

पर्यटन मंत्री ने विदेशी पर्यटकों को दी नसीहत, रात में शॉर्ट-स्कर्ट ना पहने

Mahesh Sharma 01 पर्यटन मंत्री ने विदेशी पर्यटकों को दी नसीहत, रात में शॉर्ट-स्कर्ट ना पहने

आगरा। केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए विदेशी महिला पर्यटकों को ड्रेस कोड की सलाह दे डाली है। उन्होंने कहा कि अगर इंसान थोड़ी सावधानी से रहे तो दुर्घटनाओं से बच सकता है इसलिए मेरी सलाह है कि महिला पर्यटक चाहे वो देसी हों या फिर विदेशी, वो रात के वक्त शार्ट-स्कर्ट या छोटे कपड़े पहनकर ना निकले और ना ही रात में अकेले कहीं घूमे।

Mahesh Sharma 01

आगरा के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट पर उतरने वाले विदेशी सैलानियों के लिए दी जानी वाली वेलकम किट में भी इसका उल्लेख किया गया है। इस किट में कार्ड रखे होते हैं जिसमें दिया है कि क्या करें और क्या न करें।

इस बारे में जब डॉ. शर्मा से विदेशी महिला पर्यटकों के ड्रेस कोड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी बात को पलटते हुए कहा कि उनका आशय किसी भी विदेशी महिला पर्यटक के क्या पहनने या क्या न पहनने का नहीं था। उनका मतलब था कि भारत की संस्कृति अलग है। यहां तमाम मंदिर हैं। इसलिए उसी के अनुसार ड्रेस कोड होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे किसी गलत रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। महेश शर्मा ने ये बात पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय टोल फ्री नंबर जारी करते वक्त कही, ये टोल फ्री नंबर 12 भाषाओं में है। इसके अलावा यूपी की सियासत की बात करते हुए मंत्री ने कहा कि बसपा इस समय डूबता जहाज है इसलिए उस पार्टी को छोड़कर लोग हमारे यहां आ रहे हैं।

हंगामा खड़ा होने पर दी सफाई:-

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने विदेशी महिला पर्यटकों से देश में स्कर्ट न पहनने की अपील करने की बात से सोमवार को इंकार किया। शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वह टिप्पणी विदेशी महिलाओं के मंदिरों में जाने के संदर्भ में की थी, जहां कुछ निश्चित नियमों का पालन किया जाता है। शर्मा ने कहा कि उन्हें पहनावे पर किसी को नसीहत देने का अधिकार नहीं है। अपनी बात के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वह पर्यटकों को मंदिर जाते वक्त सिर्फ विवेकशील होने का सुझाव देना चाहते थे। उन्होंने कहा, “मुझे भी दो बेटियां हैं। मैं महिलाओं से कभी यह नहीं कहूंगा कि वे क्या पहनें और क्या न पहनें।”

Related posts

यूपी: मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों से मिले सीएम योगी, कामकाज को लेकर दिए जरूरी निर्देश, नए मंत्रियों ने किया अच्छा काम करने का वादा  

Saurabh

करीना कपूर खान ने हाल ही में मलाइका के साथ कि मस्ती

Trinath Mishra

पीएम मोदी बंद करें नाटकबाजी : मायावती

shipra saxena