#Meerut देश यूपी

सम्पूर्ण समाधान दिवस मेरठ में 67 में 4 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

samadhan diwas meerut सम्पूर्ण समाधान दिवस मेरठ में 67 में 4 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

मेरठ। तहसील मेरठ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ईषा दुहन ने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह में गुणवत्तापरक निस्तारण करें। उन्होने कहा कि आमजन की षिकायतों का निस्तारण माननीय मुख्यमंत्री जी प्राथमिकताओं में है ताकि आमजन को सुविधा हो। समाधान दिवस में 67 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 04 का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।

तहसील मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी ईषा दुहन ने कहा कि आमजन की समस्याओं को जानने व उनके त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण के लिये तहसील समाधान दिवस एक अच्छा प्लेट फार्म है। उन्होने कहा कि षिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता जाँचने के लिए षिकायत कर्ता के मोबाईल नम्बर पर काॅल कर उसकी सन्तुष्टि जानी जायेगी।

प्राप्त शिकायतों में ब्लाक खरखौदा के ग्राम छतरी के निवासी बिजेन्द्र सिंह पुत्र तेजपाल ने उनके मकान पर दंबगो द्वारा अवैध कब्जा करने की षिकायत की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने थानाध्यक्ष मेडिकल को प्रकरण की जाँच कर षिकायतकर्ता की हरसंभव मदद करने के लिए निर्देषित किया।

ग्रामवासी ग्राम कुराली ब्लाक जानी द्वारा छुटटा पषुओं द्वारा फस्ल बर्बाद करने व छुटटा पषुओं को आश्रय स्थल भिजवाने की मांग की गयी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी जानी व मुख्य पषु चिकित्सा अधिकारी को प्रकरण की जाँच कर आवष्यक कार्यवाही करने व छुटटा पषुओं को आश्रय स्थल भिजवाने के लिए कहा।

बीना पत्नी पिंकू ग्राम मोहक्कमपुर थाना टीपी नगर द्वारा यह बताया गया कि उसका मकान जीर्ण क्षीण अवस्था में है अतः उसे सरकारी योजना से मकान दिलाया जायें। सीडीओ ने पीडीडीआरडीए को जाँच कर नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देषित किया।

ईषान जैन पुत्र विजय जैन निवासी रंजीतपुरी द्वारा राषनडीलर द्वारा राषन वितरण में प्राक्सी के माध्यम से राषन वितरण कराने की षिकायत की गई जिस पर सीडीओ ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रकरण की सही तरीके से जँाच कर आवष्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देषित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद विभाग द्वारा 69, ऐलापैथी के 38 सहित यूनानी विभाग द्वारा 57 मरीजों की जाँच कर निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, अपर जिला अधिकारी नगर, अजय तिवारी, एसपी सिटी, अखिलेष नारायण सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजकुमार, उपजिलाधिकारी सदर सुनीता सिंह, पीडीडीआरडीए भानू प्रताप सिंह, सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

किसानों ने किया जम्मू पठानकोट हाईवे जाम, जानें दिल्ली में किन मेट्रों स्टेशनों को किया बंद

Aman Sharma

गर्दन का प्रत्येक दर्द वर्टिगो नहीं होता, जानें सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस व वर्टिगो में क्या है अन्तर

Trinath Mishra

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा पहुंचे काशी, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

Aditya Mishra