featured देश राज्य

उत्तर भारत में बीती रात आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, दिल्ली-एनसीआर में चलीं तेज हवाएं

tufan 1 उत्तर भारत में बीती रात आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, दिल्ली-एनसीआर में चलीं तेज हवाएं

नई दिल्ली। उत्तर भारत में बीते सोमवार रात एक बार फिर आंधी-तूफान ने कहर बरपाया। सोमवार रात दिल्ली-एनसीआर में काफी तेज हवाएं चलीं और मंगलवार को भी ऐसा होने के आसार हैं। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि तूफान का खतरा दिल्ली-एनसीआर में अभी टल गया है. लेकिन हल्की बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है। तेज आंधी के कारण उत्तर भारत में कई जगह पेड़ गिर गए तो यातायात को भी काफी नुकसान हुआ। तूफान के चलते होने वाले नुकसान से बचने के लिए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा और मेरठ में कई स्कूल मंगलवार को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं।

tufan 1 उत्तर भारत में बीती रात आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, दिल्ली-एनसीआर में चलीं तेज हवाएं

फिलहाल टला तूफान का खतरा

मौसम विभाग निदेशक चरण सिंह का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी-तूफान का खतरा फिलहाल के लिए टल गया है। हालांकि, अगले 24 घंटे में उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को भी दो से तीन बार आंधी आ सकती है. यही कारण है कि दिल्ली में सेकंड शिफ्ट के स्कूल बंद हैं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी एडवाइज़री जारी की गई है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में घटा छाई हुई रह सकती है। इसके अलावा हल्की बारिश की भी संभावना है।

वहीं दिल्ली में रात को करीब 70 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली। सफदरजंग में मंगलवार सुबह 26 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। देहरादून में मुख्यमंत्री आवास के पास आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिरे। सोमवार रात आए तूफान के दौरान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर करीब 55.56 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही थी. हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट नॉर्मल चल रही हैं. सोमवार देर रात को 12 बजे के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी चलने लगी. रात करीब 1.30 बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गई थी. इस दौरान कई जगह पेड़ भी गिर गए.

Related posts

चंबल घाटी में मिले 2 लड़कियों के शव, पुलिस ने जताई रेप के बाद हत्या की आशंका

Pradeep sharma

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवकुमार को जमानत देने की ईडी की याचिका खारिज

Trinath Mishra

फ्लाईट का उद्घाटन करने गए सीएम, बीजेपी नेताओं को देख वापस लौटे

lucknow bureua