Breaking News featured देश यूपी राज्य

आंधी तूफान ने गुजरात में 9 की जान ली तो वहीं यूपी में भी रहा जबरदस्त असर

andhi tufan आंधी तूफान ने गुजरात में 9 की जान ली तो वहीं यूपी में भी रहा जबरदस्त असर

एजेंसी, नई दिल्ली। आंधी तूफान के कारण पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में कड़ी तबाही मची और इसी के चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि गुजरात में भी आंधी और तूफान से 9 लोगों की मौत हो गई है।
उत्तर प्रदेश में भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार दोपहर शहर में तेज हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। इस दौरान पारे ने 10.5 डिग्री का गोता लगाया। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली, हालांकि तेज हवाओं से लोगों को परेशानी भी हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बुधवार दोपहर बाद राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि इस वक्त हवा का रुख दक्षिण पूर्वी है। इस बीच बुधवार को भी बादलों की आवाजाही बरकरार रहेगी। इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं तापमान में गिरावट लाएंगी। शाम होते-होते बारिश और 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान के भी आसार हैं, हालांकि गुरुवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

Related posts

फतेहपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Aditya Mishra

लखीमपुर खीरी घटना को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, अपराधिक घटनाओं को लेकर योगी सरकार को घेरा

Rani Naqvi

NIA जल्द ही गिलानी को दिल्ली बुलाकर करेगा पूछताछ

Arun Prakash